रायबरेली में राहुल का नामाँकन, परिवार व खड़गे रहे मौजूद
रायबरेली: प्रदेश की सबसे हॉट सीट अमेठी और रायबरेली को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया है. कांग्रेस के पूर्व पार्टी अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है. राहुल के नामांकन कार्यक्रम में उनकी मां सोनिआ गाँधी, बहन प्रियंका गाँधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे और राबर्ट वाड्रा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
राहुल ने दाखिल किया नामांकन…
राहुल गाँधी ने रायबरेली सीट से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र भरे जाने के दौरान राहुल गांधी के साथ निवर्तमान सांसद सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा मुख्य रूप से मौजूद दिखे. इस दौरान राहुल के नामांकन में पूरा गाँधी परिवार एक साथ नजर आया. इसके जरिए रायबरेली को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई.
जुलूस में दिखा भारी उत्साह…
बता दें कि राहुल गाँधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर उनके काफिले से आए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. राहुल गांधी का नामांकन जुलूस हाथी पार्क स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय से निकला. फिरोज गांधी चौराहा से होते हुए जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा. इस जुलूस में भारी भीड़ देखने को मिली. कार्यकर्ताओं का उत्साह अपने चरम पर था. कांग्रेसी राहुल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की बात कहते रहे. इस जुलूस में कांग्रेस के साथ सपा कार्यकर्ता भी दिखे.
प्लेआफ में बने रहने के लिए मुंबई का जीतना जरूरी, कोलकाता से होगी भिड़ंत
सोनिया गांधी ने किया अपना वादा पूरा
सांसद सोनिया गांधी ने राज्यसभा में जाने से पहले रायबरेली वासियों के नाम मार्मिक पत्र लिखा था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसी के बाद से कयास लगाए जाते रहे कि गांधी परिवार से कोई न कोई चुनाव रायबरेली से जरूर लड़ेगा. यहां से प्रियंका गांधी का नाम चल रहा था, लेकिन आखिरी वक्त में राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया गया. नामांकन के दौरान राहुल के विरोध में नारे भी लगे.