राहुल ने अमेठी में टी स्टॉल पर ली चाय की चुस्कियां

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से दो दिनों के लिए अमेठी दौरे पर रहेंगे। पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। राहुल गांधी इस वक्त रायबरेली होते हुए अमेठी जा रहे हैं। रास्ते में उन्होंने एक टी स्टॉल पर रुककर चाय की चुस्कियां भी लीं। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ राज बब्बर भी मौजूद हैं। राहुल गांधी ने चाय के साथ समोसों का भी आनंद लिया।

‘रावण’ के रूप में प्रदर्शित किया गया है

कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन को लेकर अमेठी में जोरशोर से तैयारियां की गई हैं, लेकिन इन्हीं तैयारियों के बीच पोस्टर को लेकर विवाद भी पैदा हो गया है। दरअसल अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘रावण’ के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

also read : सेल्फी के लिए मुहं बनाना पड़ा महंगा..हुई जमकर धुनाई

पोस्टर में राहुल अपने हाथों में धनुष-बाण लेकर पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते दिख रहे हैं।पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल में भगवान राम का अवतार है और 2019 में राहुल राज आएगा। कहा जा रहा है कि यह पोस्टर अभय शुक्ला नाम के व्यक्ति ने लगाया है। आश्चर्य की बात यह है कि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ किसी भी तरह के संबंध से साफ मना कर दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ने कालाधन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दौरे को यदगार बनाने में अभी से जुट गए हैं

इसलिए अब उन्हें भरोसा है कि 2019 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे और अपने वादों को पूरा करेंगे।राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि वह पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अमेठी जा रहे हैं। उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी। कांग्रेस के एक नेता ने बताया, “राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस दौरे को यदगार बनाने में अभी से जुट गए हैं।” रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिवसीय दौरे में राहुल गांधी के संसदीय निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा और कई विकास कार्यों की शुरुआत भी की जा सकती है।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More