कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। वे छठी पंक्ति में बैठे नजर आए। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को ऐतराज जताया था कि राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है। हालांकि, बाद में उनकी सीठ चौथी से बदलकर छठी पंक्ति में कर दी गई। सोशल साइट टि्वटर पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद के साथ बैठे दिख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के रणदीप सुरजेवाल ने ट्वीट करके इस पर नाराजगी जताई है।
also read : ये है करणी सेना के नेताओं की हकीकत, जानकर रह जायेंगे दंग
कांग्रेस ने जताया विरोध
कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, “हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में एक सीट आवंटित की गई है जबकि पहले वे गणतंत्र दिवस परेड में अग्रिम पंक्ति में बैठते थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समारोह में भाग लेंगे भले ही उन्हें किसी भी पंक्ति में बैठाया जाए।
नेतृत्व का ‘अपमान करने’ के मकसद से है
कांग्रेस इसे केंद्र सरकार की सस्ती और ओछी राजनीति करार दे रही है। एक अन्य नेता ने कहा कि यह कदम उस सार्वजनिक समारोह में कांग्रेस नेतृत्व का ‘अपमान करने’ के मकसद से है जिसमें आसियान के सभी 10 देशों के राष्ट्र प्रमुख मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि आजादी के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष प्रथम पंक्ति में बैठते रहे हैं जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हैं।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)