कांग्रेस की बेहतरी के लिए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आधिकारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल ने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की वह जिम्मेदारी लेते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने यह कदम भविष्य में कांग्रेस की बेहतरी के लिए उठाया है। उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है।

इससे पहले राहुल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने की उनकी कोई चाहत नहीं है और कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) को इस पद के लिए शीघ्र ही किसी और व्यक्ति को ढूंढ लेना चाहिए।

नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा अध्यक्ष पद का कार्यभार देखेंगे।

राहुल ने कहा कि बिना देरी किए जल्द ही पार्टी को नए अध्यक्ष पर फैसला कर लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह साफ किया कि वो इसकी प्रक्रिया में कही भी शामिल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा पहले ही सौंप दिया है और मैं अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं। सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द बैठक बुलाकर अगले कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति करनी चाहिए।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी मंथन एवं संक्रमण के दौर से गुजर रही है।

चुनाव में पार्टी की मिली भीषण हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की। गत 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में उनके इस्तीफे की पेशकश ठुकरा दी गई लेकिन राहुल अपने फैसले पर कायम रहे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ता ने किया आत्महत्या का प्रयास, कहा- इस्तीफा वापस लें राहुल

यह भी पढ़ें: अब तक करीब 150 कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा, जाने क्या है पूरा मामला!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)