जलियांवाला बाग : शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी
अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार की आज 100वीं बरसी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग जाकर इस नरसंहार में शहीद होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। राहुल गांधी शुक्रवार देर रात ही अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले श्री अकाल तख्त गोल्डन टैम्पल (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका।
शनिवार को जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शहीदों की याद में सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। राहुल गांधी का ये दौरा काफी गोपनीय रखा गया था। मीडिया को इसकी भनक न लग पाए इसका विशेष खयाल रखा गया था।
चुनावी मौसम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभी लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह शुक्रवार देर रात अमृतसर पहुंचे। इस दौरान वह पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले और उनके साथ स्वर्ण मंदिर में भी माथा टेका। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला बोला है. शुक्रवार को तमिलनाडु के थेनी कस्बे में प्रचार के दौरान राहुल ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र किसी अहंकारी व्यक्ति के मन की बात नहीं है बल्कि देश के काम की बात है।
यह भी पढ़ें: अमेठी से स्मृति ईरानी ने भरा परचा, राहुल गांधी को देंगी टक्कर
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस का घोषणापत्र पूरे देश की आवाज है और उन्हें खुशी है कि कई लोगों ने इसकी सराहना की है। राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र किसी अहंकारी व्यक्ति के मन की बात नहीं है बल्कि देश के काम की बात है। ‘राहुल ने देश के 20 फीसदी गरीबों में हर साल 72,000 रूपए देने का प्रावधान करने वाली अपनी ‘न्याय’ योजना को को ‘बेहद क्रांतिकारी’ बताते हुए कहा कि दुनिया की किसी भी सरकार ने अब तक ऐसी योजना लाने की कोशिश नहीं की।