राहुल गांधी का गुजरात में ‘चुनावी बिगुल’

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज किया। इस दौरान वे राज्य के 182 निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधी वार्ता करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी का ध्यान संगठन को मजबूत करने पर होगा।

read more :  एटीएम से ‘200 रुपये’ का नोट ‘जेब’ में जाने में लगेगा वक्त

राहुल गांधी सोमवार शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले नागरिक समाज संगठनो, उद्योगपतियों और कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे।

read more : कोहली की निगाहें अब ‘सचिन’ के ‘रिकार्ड’ पर …

कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधी बातचीत 

गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के मुताबिक, “राहुल 182 निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करेंगे। वह सोमवार को एनजीओ के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों और अन्य कारोबारियों से भी मुलाकात कर उनसे फीडबैक लेंगे।”

कांग्रेस का ध्यान पार्टी नेताओं को एकजुटता पर…

सोलंकी ने कहा, “वह गुजरात इकाई से अपनी उम्मीदों पर बात कर सकते हैं और चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी सलाह दे सकते हैं।”गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 14 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी और उनमें से आठ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस वजह से कांग्रेस का ध्यान पार्टी नेताओं को एकजुट रखने को कहा।

read more :  …ताकि ‘गरीबी’ इन बच्चों के ‘भविष्य’ में रोड़ा न बनें

बाढ़ से प्रभावित उत्तरी गुजरात जिलों का दौरा करेंगे

राहुल गांधी 22 सितंबर से भी चार दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे। इस दौरान वे सौराष्ट्र क्षेत्र और बाढ़ से प्रभावित उत्तरी गुजरात जिलों का दौरा करेंगे।

4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का दौरा करेंगे

वह मध्य और दक्षिणी गुजरात क्षेत्रों के भी चार दिवसीय दौरे पर होंगे लेकिन अभी इसकी तारीखें तय नहीं हुई हैं।गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोधवाड़िया ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का दौरा करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More