फिर फंसे राहुल गाँधी, बरेली जिला कोर्ट ने जारी किया नोटिस…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिला न्यायालय ने जाति जनगणना पर दिए गए बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. पंकज पाठक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी. पंकज पाठक ने कहा हमें लगा की जाति जनगणना पर चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश में गृह युद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा है. हमने पहले एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दायर किया था जिसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद हम जिला जज कोर्ट के यहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है.
लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था बयान…
बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा जोर-जोर से उठाया था. राहुल गांधी ने अपनी सभी जनसभाओं और रेडियो में जाति जनगणना करने पर फोकस किया था और कहा था कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वह जाति जनगणना जरूर कराएंगे.
दुस्साहस: दिन दहाड़े पिता-पुत्र को गोली मारकर सोने की लूट…
7 जनवरी को होगी सुनवाई…
गौरतलब है कि पाठक की तरफ से दायर की गई याचिका पर कोर्ट में राहुल गांधी को जो नोटिस जारी किया है उसमें उन्हें 7 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है. साथ ही इस तारीख को राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा गया है.
नए साल पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक…
एमपी – एमएलए कोर्ट ने की थी अर्जी खारिज…
बता दें कि इससे पहले एमपी एमएलए कोर्ट ने पंकज पाठक की याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील दायर की थी. जिला न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर उपस्थित होने का आदेश दिया.