राहुल गांधी का ट्विटर मामले में विरधियों को कड़ा जवाब
राहुल गांधी ट्विटर पर खासे सक्रिय हो गए हैं। गुजरात चुनावों के प्रचार के दौरान राहुल गांधी के ट्वीट्स विरोधियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच ट्विटर पर लोकप्रियता के लिए राहुल पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने ऐसे ही आरोपों का जवाब बेहद रोचक अंदाज में दिया है।
ट्टीट के जरिए विरोधियों पर बोला हमला
रविवार को एक विडियो ट्वीट किया। इस विडियो में राहुल अपने पालतू कुत्ते के साथ हैं। खुद ही शूट किए गए इस विडियो में राहुल के आदेश पर उनकी बातें मानता दिख रहा है।दरअसल राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिये विरोधियों के आरोपों का जवाब देने की कोशिश की है। इस ट्वीट में राहुल उन आरोपों पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं जिनमें कहा जाता है कि उनका ट्विटर अकाउंट वह खुद हैंडल नहीं करते। राहुल अपना ट्वीट खुद हैंडल करते हैं, इस बात को रोचकता के साथ दिखाने के लिए यह ट्वीट किया गया है। इस विडियो में राहुल गांधी की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह अपने पालतू डॉगी को पुचकारते हुए नमस्ते करने के लिए कह रहे हैं।
Also Read : ये है देश की भांगड़ा गर्ल, जिन्होंने बदली समाज की सोच
Ppl been asking who tweets for this guy..I'm coming clean..it's me..Pidi..I'm way 😎 than him. Look what I can do with a tweet..oops..treat! pic.twitter.com/fkQwye94a5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 29, 2017
Also Read : एनेक्सी पर चढ़ रहा भगवा रंग
ट्विटर पर राहुल गांधी की बढ़ रही है लोकप्रियता
आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट्स किए जाने में आए अप्रत्याशित उछाल पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के कई दिग्गज नेता हमला बोल चुके हैं। इसके लिए न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट का सहारा लिया गया जिसमें दावा किया गया था कि राहुल के ट्वीट को विदेशों से फर्जी अकाउंट्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये रीट्वीट्स कथित बॉट्स यानी सॉफ्टवेयर से किए जाने वाली फर्जी रीट्वीट थे।