दम है तो BJP-RSS देश के संविधान को हाथ लगाकर दिखाए : राहुल गांधी

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आखिरी दिनों में चुनाव प्रचार एकदम चरम पर है। राज्य की राजधानी बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को चुनौती देते हुए कहा कि दम हो तो बीजेपी और आरएसएस देश के संविधान को हाथ लगाकर दिखाए।

‘जनता की जेब से पैसा निकाल कर नीरव मोदी को दे दिया’

राहुल ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा कि सबके अकाउंट में 15 लाख रुपये देंगे लेकिन वह 5 रुपये तक नहीं डाले, बल्कि आपकी जेब में से पैसा निकालकर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जेब में डाल दिया। मोदी जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं और जेल जाने वाले बीएस येदियुरप्पा (बीजेपी के सीएम कैंडिटेट) और रेड्डी ब्रदर्स के साथ खड़े रहते हैं। रेड्डी ब्रदर्स ने उतना पैसा लूट लिया, जितनी रकम से मनरेगा जैसी बड़ी स्कीम में सबको रोजगार मिल जाता है।’

‘मोदी ने किया कर्नाटक का अपमान’

राहुल ने कहा, ‘मोदी जी इस तरह बोलते हैं जैसे सबकुछ उन्होंने ही किया है। आप बताइए कि क्या मोदी जी के आने से पहले किसी ने काम नहीं किया? इस शहर को आपने नहीं बनाया? बेंगलुरु आईटी कैपिटल मोदी जी के आने से बना क्या? आपने पूरी दुनिया में देश का नाम किया है। इसे मोदी जी ने 2 मिनट में नहीं किया है। जब मोदी जी ऐसा कहते हैं तो वे बेंगलुरु के इतिहास का और आपके पूर्वजों का अपमान करते हैं। कांग्रेस ने तो सिर्फ मदद की लेकिन बेंगलुरु को यहां के किसानों और लोगों ने बनाया है।’

Also Read : ‘सहानुभूति’ से कैराना जीतेगी भाजपा ?

राफेल पर भी बोले राहुल

राहुल ने राफेल के बारे में बोलते हुए कहा, ’70 सालों से काम कर रही एचएएल से काम छीनकर मोदी ने अपने ऐसे दोस्त को राफेल बनाने का जिम्मा दिया है, जिसके ऊपर कर्ज बकाया है और उसने आजतक एक हवाई जहाज नहीं बनाया है।’

‘प्रधानमंत्री पर नहीं करूंगा व्यक्तिगत हमले’

खुद पर मोदी द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में राहुल ने कहा, ‘मोदी जी मेरे बारे में, सिद्धारमैया जी और खड़गे जी के बारे में गलत बातें बोलते हैं और उनको लगता है कि इससे उन्हें फायदा होगा लेकिन इससे सिर्फ प्रधानमंत्री पद अपमानति होता है और कुछ नहीं। मैं फिर से दोहराता हूं कि हम मोदी से लड़ेंगे लेकिन प्रधानमंत्री पर कभी व्यक्तिगत हमले नहीं करेंगे।’

जीत का दावा

राहुल ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीता का दावा करते हुए कहा, ’10 दिन बाद कर्नाटक की जनता मोदी जी को बताएगी कि मोदी जी हमने आपको पांच साल दिए, उसमें से 4 खत्म हो गए। हम आपको हटाना चाहते हैं, पहले कर्नाटक से हटाएंगे और फिर देश से हटाएंगे।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More