राहुल गांधी हुए अलर्ट ! पार्टी नेताओं को दी हरियाणा गलती न दोहराने की नसीहत…
पार्टी इकाई हर कदम में अलर्ट रहे- राहुल गांधी
महाराष्ट्र और झारखण्ड चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. उससे पहले लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है कि वह लोग राज्य में हरियाणा वाली गलती न करें. उन्हें ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. हरियाणा की सीख के बाद पार्टी इकाई हर कदम में अलर्ट रहे.
आज होगा चुनाव तारीखों का ऐलान…
बता दें कि आज चुनाव तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इसी के साथ आज से महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावी जंग का आगाज भी हो जाएगा. खासबात यह है कि इन राज्यों में INDIA गठबंधन के लिए दोहरी परीक्षा होगी. लोकसभा में भाजपा को बहुमत से रोकने में कामयाब होने के बाद कांग्रेस ने बहुत सोच समझ कर कदम रखा था लेकिन हुआ उसका उल्टा. महाराष्ट्र और झारखण्ड में विपक्ष और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है.
महाराष्ट्र में गठबंधन ने किया बेहतर प्रदर्शन …
अगर लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ने बेहतरीन काम किया है. लोकसभा में कांग्रेस ने यहां ज्यादा सीट जीती है जिसके चलते अब कांग्रेस विधानसभा में ज्यादा सीटों पर अपनी नजरें लड़ाए हुए है. यहां पर NCP , SCP , SHIVSENA (UBT ) भी कमर कस रहे हैं. वहीं हाल में हुए हरियाणा और जम्मू चुनाव में इसमें कांग्रेस की इस हद को कम कर दिया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां पर 13 सीट जीती है.
सीएम पद को लेकर संशय बरकरार…
बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सीएम पद को लेकर संशय बरकार हो गया है. शिवसेना चाहती है कि उद्धव ठाकरे को सीएम बनाया जाए तो वहीं कांग्रेस पार्टी इस पर सहमति नजर नहीं आ रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, इसलिए उसका उच्च पद पर जाने का सपना है. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी काफी उत्साहित है.
ALSO READ : ”नगा” खोपड़ी की ब्रिटेन में नीलामी, जानें क्या है इसकी वजह और इतिहास ?
झारखण्ड में है जूनियर पार्टी…
वहीं, अगर झारखण्ड की बात करें तो यहां कांग्रेस पार्टी जूनियर पार्टी की तरह है. यहां JMM बड़ी पार्टी का दायित्व निभा रही है लेकिन अभी झारखण्ड में सीट बंटवारा होना है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में पिछली बार JMM, कांग्रेस और RJD ने मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें 43 सीटों में JMM , 31 पर कांग्रेस और 7 पर RJD ने अपने प्रत्याशी लड़ाए थे लेकिन 30 पर JMM , 16 पर कांग्रेस और 1 सीट पर ही RJD को जीत मिली थी.
ALSO READ : Ind vs NZ: पहला टेस्ट कल से, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 …
महाराष्ट्र में कांग्रेस की अच्छी पैठः कांग्रेस नेता…
महाराष्ट्र राजनीति के कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की अच्छी पैठ है क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां पर 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 13 में जीत मिली है. शिवसेना 21 में 9 और NCP ने 10 में 8 सीटों पर जीत हासिल की.