पूर्वांचल में कोरोना का केंद्र बनता गाज़ीपुर, प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई ‘टेंशन’
पूर्वांचल का गाजीपुर जिला कोरोना का नया केंद्र बनता जा रहा है। गाजीपुर में पिछले 48 घंटे में कोरोना 13 मामले सामने आने के बाद हड़कम्प की स्थिति है। लगातार बढ़ रहे आंकड़ें से लोग दहशत में हैं। सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बलिया में भी कोरोना संक्रमण ने पांव पसारना शुरु कर दिया है। यहां पर कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं।
पूर्वांचल में 33 कोरोना पॉजिटिव और मिले-
बनारस समेत पूर्वांचल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। गाजीपुर और बलिया के अलावा जौनपुर में 4 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। यहां अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है।
वहीं बनारस में भी कोरोना पेशेंट की संख्या 93 हो गई है। सभी मरीजों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांवों में दहशत का माहौल-
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से गांवों में दहशत का माहौल है। बाहर से आने वाले कामगारों को गांव के बाहर क्वारन्टीन किया जा रहा है। इन पर निगरानी की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और सेकेट्री की है। लेकिन प्रवासी मजदूर बात मानने के बजाय मनमानी कर रहे हैं।
इसकी वजह से कुछ गांवों में तनाव का माहौल बनता जा रहा है। खासतौर से प्रवासी मजदूरों को लोग अब संदेह की नजर से देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बनारस में डोर स्टेप डिलीवरी की हकीकत देख हैरान रह गए डीएम-एसपी
यह भी पढ़ें: बनारस में गहराने लगा कोरोना संकट, महिला पेशेंट की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]