कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का असर कुछ ज्यादा ही देखने में आ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल पंजाब का है। यही कारण है कि राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया है।
राज्य की सरकार ने अभी वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। यानी शनिवार और रविवार को पंजाब में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।
आज से वीकेंड लॉकडाउन लागू-
इसके साथ ही एक बार फिर से पंजाब के बॉर्डर को सील किया गया है। साथ ही चंडीगढ़ में भी इंटर-स्टेट बस सर्विस बंद कर दी गई है। फ्लाइट, ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अब घर में 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।
पंजाब में कोरोना के अब मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,887 पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 59 हो गया है। हालांकि अब तक 2,259 मरीज ठीक भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: टूटा रिकॉर्ड : एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज़्यादा मामले
यह भी पढ़ें: शर्मनाक : कोरोना से मरे मरीज की जेब कटी, मोबाइल भी चोरी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]