पासवर्ड भूलने की मिली सजा, हुआ 16 लाख रुपए का नुकसान; जानें क्या है पूरा मामला…
डिजिटल जमाने में पासवर्ड हर शख्स की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। वैसे तो लोग अपने मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट और ऐप्स पर स्ट्रांग पासवर्ड लगाते हैं। लेकिन कई बार स्ट्रांग पासवर्ड रखने का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।
ताजा मामला कैलिफोर्निया का है जहां पासवर्ड भूलने की वजह से एक व्यक्ति को लगभग 16 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। यहां स्टीफन थॉमस नाम का शख्स अपने Bitcoin अकाउंट का पासवर्ड भूल गया।
पेशे से प्रोग्रामर स्टीफन थॉमस ने पासवर्ड याद करने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें याद नहीं आ पाया है। रिपोर्ट के अनुसार स्टीफन थॉमस को इस गलती की वजह से लगभग 16 लाख रुपये (160 मिलियन पाउंड) का नुकसान हुआ है।
जानकारों का कहना है कि अगर आपको पासवर्ड याद नहीं रहता तो आप अपने एक पासवर्ड मैनेजर की सेवा ले सकते हैं। ज्यादातर पेड ऐप encrypted होते हैं जिन्हें हैक करना मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें: पासवर्ड मैनेजर डेवलपर्स के लिए एप्पल का ओपन सोर्स प्रोजेक्ट लॉन्च
यह भी पढ़ें: अगर ये हैं आपके पासवर्ड तो तुरंत बदल दें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)