ओवैसी और पल्लवी पटेल की पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस में जनसभा 25 को
पहली बार बनारस में पीडीएम की जनसभा को सम्बोधित करेंगे ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में यूपी में गठित पीडीएम न्याय मोर्चा की चुनावी जनसभा पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अप्रैल यानी गुरूवार को होगी. जानकारी के अनुसार पीडीएम की चुनावी जनसभा गुरूवार की शाम छह बजे नाटी ईमली के बुनकर कालोनी मैदान में होनी है. जनसभा को आवैसी और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल के साथ गठबंधन में शामिल अन्य नेता सम्बोधित करेंगे.
Also Read: छात्राओं ने एक-दूसरे का पकड़ा हाथ और चुनार पुल से लगा दी छलांग
पीएम के संसदीय क्षेत्र में ओवैसी की यह पहली सभा होगी. इससे पहले उन्होंने यहां चुनावी सभा सम्बोधित नही किया है. सभा में मुख्य अतिथि ओवैसी के अलावा अद (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, विधायक पल्लवी पटेल, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद, राष्ट उदय पार्टी के अध्यक्ष बाबूराम पाल भी सभा को सम्बोधित करेंगे. गौरतलब है कि पीडीएम ने अबतक 14 प्रत्याशियों का एलान किया है. वाराणसी और आसपास के जिलों के प्रत्याशियों का एलान 26 अप्रैल को होने की सम्भावना है.
पिछले दिनों दोनों नेताओं ने किया था गठबंधन का एलान
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा रही हैं. समाजवादी पार्टी के साथ यूपी चुनाव 2022 में गठबंधन करने वाली अपना दल कमेरावादी ने अलग राजनीतिक धारा खींच चुकी हैं. अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला था. वह खुद को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक यानी पीडीए राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा बताती हैं. अब वह असदुद्दीन ओवैसी के साथ लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुकी हैं. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने औपचारिक तौर पर उत्तर प्रदेश में नए गठबंधन का ऐलान भी कर दिया है. माना जा रहा है कि पल्लवी पटेल पिछड़ा और असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम वोट बैंक को एक पाले में लाने की कोशिश करेंगे.