PSSSB recruitment 2023 : पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड नें स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती जारी की है। इस परीक्षा के लिए आप सितंबर की 4 तारीख से आवेदन कर सकते है, इस परीक्षा में पीएसएसएसबी की तरफ से सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट की पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितंबर बतायी जा रही है, इसके अलावा फार्म फीस आप 27 सितंबर जमाकर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएसएसएसबी भर्ती विवरण
पीएसएसएसबी का यह भर्ती अभियान सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर की 2 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। 1 रिक्ति जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पद के लिए निर्धारित की गयी है। वहीं, अन्य 67 रिक्तियां स्टेनो टाइपिस्ट के पद के लिए हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य और अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना पड़ेगा। एससी/बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ₹250 का शुल्क देना जरूरी होगा, जबकि पूर्व सैनिकों और आश्रितों को ₹200 का शुल्क देना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें
अपना एप्लीकेशन भरें
जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
शुल्क का भुगतान करें
सबमिट बटन पर क्लिक करें
डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।