UEFA Champions League: एम्बाप्पे और केन के गोल से पीएसजी, बायर्न क्वार्टर फ़ाइनल में
मंगलवार की रात यूएफ़ा चैम्पियंस एससीलीग के राउंड आफ 16 के दूसरे लेग के दो मुक़ाबले खेले गए. जहां पेरिस सेंट जर्मन ने रियल सोसिदाद को 2=1 से मात दी. वहीं एक अन्य मुक़ाबले में बायर्न म्यूनिख ने लेजियो को 3-0 से मात दी. एम्बाप्पे व केन ने ब्रेस की मदद से अपनी अपनी टीम को जीत दिलाई.
Also Read : जानें किसने जारी की राहुल गांधी को सतर्क रहने की एडवाइज़री
एम्बाप्पे के गोल की मदद से जीता पीएसजी
किलियन एम्बाप्पे के सनसनीखेज प्रदर्शन की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने मंगलवार को रियल सोसिदाद पर 2-1 से जीत के साथ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली.एम्बाप्पे की घातक जोड़ी ने पीएसजी को रियल सोसिदाद पर दोनों लेग के मुक़ाबले में कुल 4-1 की जीत के लिए प्रेरित किया, जिससे अगले दौर में उनका स्थान पक्का हो गया. एम्बाप्पे ने 15वें व 56वें मिनट में गोल किया. वहीं रियल की तरफ़ से 89 वें मिनट में मेरिनो ने गोल किया.
एम्बाप्पे के भविष्य के बारे में हाल की अटकलों के बावजूद, फ्रांसीसी फॉरवर्ड के शानदार प्रदर्शन ने उनकी निर्विवाद प्रतिभा और टीम के लिए महत्व को दर्शाया. बता दें कि 14 बार की चैम्पियंस लीग विजेता रियल मेड्रिड से उनकी जुड़ने की अटकलें ज़ोरों पर है.
केन बने बायर्न के जीत के नायक
जर्मनी के म्यूनिख में एलियांज एरेना स्टेडियम में एफसी बायर्न म्यूनिख और लाजियो के बीच चैंपियंस लीग राउंड 16 के दूसरे चरण के फुटबॉल मैच में बायर्न ने लेजियो को 3-0 से मात दी. चैंपियंस लीग राउंड ऑफ 16 के दूसरे चरण के फुटबॉल मैच में हैरी केन ने दो गोल दागे. वहीं थॉमस मुलर ने एक गोल किया. बता दें कि पहले मुक़ाबले में लेजियो को 1-0से मात दी थी. बायर्न के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने अपने टीम को बड़े उलटफेर से बचाया.
मेनचेस्टर सिटी और रियल मेड्रिड खेलेंगे अपना-अपना मुक़ाबला
मौजूदा विजेता सिटी अपना मुक़ाबला कोपेनहेगन के ख़िलाफ़ खेलेंगे जहां पहले मुक़ाबले में सिटी ने 3-1 से जीत दर्ज की थी. सिल्वा, केविन और फोडेन की गोल की मदद से सिटी ने मुक़ाबला जीता था. वहीं पहले लेग में रियल मेड्रिड ने लिपजिग को 1-0 से मात दी थी. रियल की ओर से मिडफ़ील्डर ब्राहिम डियाज़ ने गोल दागा था. बुधवार की रात मेड्रि़ड अपने होम ग्राउंड में लीपजिग के ख़िलाफ़ खेलेंगे.