बुलंद इरादे से प्रियांशी बनीं लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा

लखीमपुर खीरी जिले के पलियां में जन्मी प्रियांशी मिश्रा उर्फ हनी की कहानी...

0

किसी का वक्त और हालात कब बदल जाए यह कोई नहीं जानता। बहुत हद तक हमारी जिंदगी की दशा और दिशा इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपने लक्ष्य को किस मोड़ पर और कैसे ले जाएं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलियां में जन्मी प्रियांशी मिश्रा उर्फ हनी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

लखीमपुर खीरी में हुआ जन्म-

priyanshi mishra

कहते हैं न प्रतिभा और लगन किसी की मोहताज नहीं होती। एक छोटे से कस्बे में जो विकास की बयार से कोसों दूर होता वहां साधारण व शिक्षित परिवार में जन्मी प्रियांशी समाज के दकियानूसी विचार को तोड़ते हुए अपनी लगन और मेहनत के बल पर पूरे समाज हीं नहीं बल्कि लखीमपुर खीरी जिले के लिए एक मिसाल बन गई हैं। उनकी यही मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि मिस लखनऊ से लेकर कई बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर अपनी एक पहचान बना चुकी हैं। प्रियांशी का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ है। वह मॉडलिंग को करियर के रूप में नहीं बल्कि अपनी एक पहचान बनाने के लिए इसमें कदम रखा है। जिसके जरिए वह मायानगरी और फिर बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री के रूप में मुकाम हासिल कर सकें।

एक्टिंग, मॉडलिंग में हासिल किया मुकाम-

वर्तमान में प्रियांशी एक्टिंग और मॉडलिंग में एक मुकाम तक पहुंच चुकी है। प्रियांशी एक मध्यम परिवार से हैं, प्रियांशी के पिता का नाम एससी मिश्रा जो सरकारी कर्मचारी हैं, मां सीमा मिश्रा हाउस वाइफ हैं। उनकी बड़ी बहन सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं और छोटा भाई एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। प्रियांशी के पिता चाहते थे कि उनकी बिटिया पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी करे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनना चाहती थीं प्रियांशी-

प्रियांशी की शुरुआती शिक्षा आठवीं तक लखीमपुर खीरी में हुई। नौवीं से इंटरमीडिएट तक वह गोरखपुर में शिक्षा ग्रहण की। इसके बात ग्रेजुएशन (बीसीए) बरेली से किया। हालांकि प्रियांशी बचपन में एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनना चाहती थीं। जिसके लिए वह काफी कोशिश भी की। परिवार से सपोर्ट नहीं मिलने के कारण उन्हें बीसीए करना पड़ा।

पिता का सपना आईटी सेक्टर में भेजना था-

प्रियांशी बताती हैं कि उनके पापा चाहते थे कि वह बीसीए-एमसीए करके आईटी सेक्टर में काम करें। पापा ने कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया। वह अब एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां से खुद अपने भविष्य के लिए निर्णय ले सकती हैं। उनका परिवार सफलता और सलामती की दुआ ईश्वर से मांगता रहता है।

लखनऊ से मॉडलिंग की शुरुआत-

प्रियांशी मिश्रा बताती हैं जब मैं लखनऊ आई तो शुरुआती दिनों में काम नहीं मिल रहा था। जिसकी वजह से काफी दिक्कतें हुईं तो एक जगह रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कुछ महीनों तक की लेकिन मॉडलिंग, एक्टिंग के लिए टाइम नहीं मिल पाने के कारण वो नौकरी छोड़ दी। उसके बाद थोड़ा-थोड़ा काम मिलना शुरू हुआ तो सफर बढ़ता ही चला गया। जिससे रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा कर लेती थीं।

बरेली ने बदली किस्मत-

ग्रेजुएशन के दौरान प्रियांशी का मन एमसीए में नहीं लगता था। वह कहती हैं कि मैं बरेली में जब थी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी तभी से कुछ अलग करना चाह रही थी। उसी दौरान एक दोस्त जो बरेली में फोटोग्राफर था। उसी ने कहा कि तुम एक्टिंग में किस्मत क्यों नहीं आजमाती? और उसी के साथ एक यूट्यूब वीडियो शूट किया। उस वीडियो को लोगों ने काफी पंसद किया। यह देखकर प्रियांशी का मनोबल काफी बढ़ा और वह बरेली में ही थिएटर ज्वाइन कर लिया। यहीं पर उन्हें मॉडलिंग का ध्यान आया और लखनऊ आ गईं।

2019 में मिस लखनऊ बनीं-

लखनऊ में सबसे पहले एक नॉवेल की लॉचिंग शो में हिस्सा लिया। उसके बाद मिस लखनऊ 2019 की विजेता बनीं। उसके बाद V-मार्ट, पैंटालून समेत कई बड़े ब्रांड और लखनऊ के कई बड़े डिजायनर के लिए काम किया। साथ ही लखनऊ टॉप मॉडल सीजन 1 और 2 शो की टॉपर बनीं। प्रियांशी ने वाइजूस-लर्निग एप के लिए भी काम किया। उसके बाद से लगातार इवेंट और शो करती आ रही हैं।

कई बड़े ऑफर छूटे-

प्रियांशी को ZEE म्यूजिक में सिंगर एसटीके (जो इश्क का राजा और कई हिट गाना गाए हैं) के साथ काम करने का ऑफर था जो पंजाब के लुधियाना में शूट होना था लेकिन उसी समय लखनऊ में डिफेंस एक्पो शो चल रहा था। जिसकी वजह से उन्हें यह ऑफर छोड़ना पड़ा। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो से भी ऑफर आया लेकिन वहां भी वह जा नहीं पाईं वो लोग बेंगलुरु बुला रहे थे।

नहीं किया कोई समझौता-

मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में सभी जानते हैं कि आगे बढ़ने के लिए कई तरह के समझौते भी करने होते हैं ऐसा नहीं कि प्रियांशी के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्हें भी कई तरह से ऑफर मिले लेकिन उसके बदले में समझौता करने के लिए कहा गया। जिसे वह सिरे से खारिज कर दिया। प्रियांशी को अपने टायलेंट पर भरोसा है उसी के दम पर वह आगे बढ़ना चाहती हैं।

वॉलीबॉल की स्टेट लेवल खिलाड़ी थी प्रियांशी-

priyanshi mishra

मॉडलिंग से पहले प्रियांशी प्रदेश स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं और फुटबॉल में उन्होंने नेशनल लेवल तक का सफर तय किया है।

सफलता के 5 स्टेज-

प्रियांशी ने अपनी सफलता के 5 स्टेज तय किए हैं। जिसमें से उन्होंने दो हासिल कर लिए हैं। बाकि बचे तीन जो कि उनकी जिंदगी के सबसे अहम और कठिनाई भरे रास्तों से गुजरने वाले हैं वह बाकी हैं। प्रियांशी कहती हैं कि दो स्टेज हासिल करने के बाद तीसरा स्टेज मुबंई जाना है, जहां बेहतर फ्लेटफॉर्म मिल सके। चौथा स्टेज वो होगा जब मुझे किसी फिल्म/टीवी शो में ब्रेक मिले और पांचवां और आखिरी स्टेज वो होगा। जो फिल्म इंडस्टी में उनकी एक अलग पहचान बने, सब उन्हें एक सफल अभिनेत्री के तौर पर जाने और उनकी वजह से उनके परिवार को लोग पहचानें।

लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार-

प्रियांशी को मार्च-अप्रैल तक मुंबई जाना था लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से वह मुंबई नहीं जा सकी हैं और उसी की तैयारी में वह लगी हुई हैं। वह नवंबर-दिसंबर तक मुंबई पहुंचेंगी। प्रियांशी को पता है कि मुंबई में शुरुआती दिनों में काफी समस्याओं से सामना होगा। उसके लिए इकट्ठे कर रही हैं। मुंबई नया शहर होगा, नए लोग होंगे। जहां उन्हें अपने आप को फिट बैठाना है। हालांकि मुंबई में उनके कुछ पुराने जानने वाले लोग हैं। जिनसे उन्हें मदद उम्मीद भी है। साथ ही साथ में काम करने वाले कुछ दोस्त भी मायानगरी जाने कि ले तैयार बैठे हैं। सभी मिलकर एक नया मुकाम बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: मॉडलिंग का करियर छोड़ चुना पुराना पेशा, कर रहीं कोरोना मरीजों की सेवा

यह भी पढ़ें: अपने मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं स्मृति ईरानी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More