संजीत अपहरण हत्याकांड: बहन और पिता से प्रियंका गांधी ने की फोन पर बात, बोलीं- हौसला रखिए न्याय दिलाकर रहूंगी
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले में सियासत जारी है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संजीत की बहन रुचि और पिता चमनलाल से बात की। प्रियंका गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि, कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में उनके साथ है।
प्रियंका ने परिजन से कहा- घबराओ नहीं, हौसला रखो
सोमवार को कांग्रेस यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने संजीत के परिवार वालों से मुलाकात की। बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी फोन पर बात करना चाहती हैं। इसके बाद कनिष्क पांडेय ने अपने मोबाइल फोन से संजीत के पिता चमन सिंह और बहन रुचि से प्रियंका गांधी की बात कराई। प्रियंका गांधी ने उनसे कहा कि घबराओ नहीं, हौसला रखो। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ आपके न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा है।
संजीत की बहन रुचि ने बताया कि फोन पर प्रियंका गांधी थीं। उन्होंने कहा है कि तुम बिल्कुल परेशान मत हो। तुम्हारे साथ पूरा देश है और मैं भी आपके साथ हूं। आपको न्याय दिला कर रहूंगी और किसी भी चीज की जरूरत हो तो संपर्क करें। हर तरीके से कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी और हम सब मिलकर आपको नया दिला कर रहेंगे।
प्रियंका ने दिए पीड़ित परिवार के निरंतर संपर्क में रहने का निर्देश
परिवार से करीब दो मिनट की बातचीत के बाद कनिष्क पांडेय को प्रियंका ने पीड़ित परिवार के निरंतर संपर्क में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, कोई भी किसी तरह की जरूरत हो मदद करिए। इस दौरान कांग्रेस नेता विकास अवस्थी इत्यादि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में बीते 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण हो गया था। अपहरण के बाद 29 जून को परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। परिजनों से पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी संजीत का कहीं कुछ पता नहीं चला। इस घटना के बाद एसएसपी ने बर्रा इंस्पेक्टर रणजीत रॉय को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, शुक्रवार को सीएम योगी ने एएसपी अपर्णा गुप्ता, सीओ मनोज गुप्ता समेत दस पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और एडीजी बीपी जोगदंड को अपहरण और हत्या की जांच सौंपी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हाईटेक कोविड-19 लैब का किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें: काशी की बिटिया ने बनाई ‘हाइटेक राखी’, मुसीबत आने पर भाई को करेगी अलर्ट
यह भी पढ़ें: बुलेट की क्यों ‘दुश्मन’ बन गई है बनारस पुलिस, युवक का काटा 21 हजार का चालान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)