अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, यह तो वक्त बताएगा। अभी इसे काफी वक्त भी है। फिलहाल इस दौड़ में एक साहब शामिल हो गए हैं। पूर्व पहलवान और हॉलीवुड एक्टर ड्वान जॉन्सन ने कहा है कि वह अपने देश के सर्वोच्च दफ्तर को चलाने का सपना पूरा कर सकते हैं। एक साक्षात्कार में उनसे पूछा गया कि क्या वह यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में कभी शामिल होंगे। इस पर जॉन्सन ने कहा, मैं सोचता हूं कि यह एक वास्तविक संभावना है।
Also read: VIDEO: ‘बेवॉच’ का नया ट्रेलर रिलीज, बोल्ड अंदाज में देशी गर्ल
उन्होंने कहा कि एक साल पहले ज्यादा से ज्यादा विचार इस बारे में आने लगा। मुझे घर जाकर इस बारे में सोचना पड़ा। अब मुझे इसका वास्तविक जवाब सोचने दीजिए और यह सुनिश्चित करने दीजिए कि मैं एक सही और सम्मानजनक जवाब दे रहा हूं। जॉन्सन ने फिल्म बेवाच में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ किया है। जॉन्सन को भरोसा है कि वह वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले लोगों को साथ लाने का काम बेहतर तरीके से करेंगे। बेवाच भारत में 26 मई को रिलीज होगी।
जॉन्सन ने कहा कि वह न तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वोट देंगे न ही डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को। उन्होंने कहा, व्यक्तिगत रूप से मैं अनुभव करता हूं कि अगर मैं राष्ट्रपति बनूं तो सबकी जिम्मेदारी लेने के लिए आत्मविश्वास और नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा।
जिन लोगों से मतभेद है उनके मुद्दे पर अमरीका के इस पूर्व पहलवान ने कहा, मैं उन्हें बाहर नहीं कर दूंगा। वास्तव में मैं उन्हें भी सम्मिलित करूंगा। सबसे पहला काम हम यही करेंगे कि हम साथ बैठकर इसके बारे में बात करेंगे। बताते चलें कि अमरीका के इस अभिनेता की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-8 हाल ही में रिलीज हुई है और यह बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही है। भारत में भी इसने 71 करोड़ रुपये कमाए हैं।