प्रधानमंत्री काशी को देंगे एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

17 दिसम्बर को सेवापुरी में करेंगे जनसभा को संबोधित, पीएमओ टीम वाराणसी पहुंची

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता के लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्रधानमंत्री के काशी आगमन की तैयारी के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम सोमवार को वाराणसी पहुंची. अधिकारियों ने पीएम के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी ली. पीएम के लोकार्पण के लिए 12 परियोजनाओं की सूची तय कर दी गई है. अब इनका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है.

दो दिन बनारस में रुकेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी में पीएम मोदी का दो दिवसीय प्रवास होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. शहर को जाम से राहत के लिए बनकर तैयार फुलवरिया फोरलेन और काशी के घाटों की श्रृंखला में नमो घाट की सौगात भी मिलेगी.

पीएमओ के अधिकारी ने किया दौरा-

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी अखिलेश मिश्र ने काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन विकास खंडों का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने काशी विद्यापीठ ब्लॉक के मड़ांव और आराजी लाइन विकास खंड के धानापुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया. शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निकलनेवाली इस यात्रा में शामिल वैन का भी उन्होंने निरीक्षण किया. अधिकारी ने शिविर में पात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया देखी और वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की. शिविर में मौजूद पात्रों और लाभार्थियों से पूछताछ भी की.

संदिग्ध हालातः बार एंड रेस्टोरेंट की छत से गिरकर मैनेजर की मौत

पीएम करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास…

– फुलवरिया फोरलेन सड़क और दो रेलवे ओवरब्रिज
– पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 50 बेड का आवासीय भवन
– शिवपुर में ड्रग वेयर हाउस
– खिलाड़ियों के लिए राइफल शूटिंग रेंज
– डॉयट ट्रेनिंग सेंटर
– नमो घाट परियोजना
– पांच बड़ी और 15 छोटी सड़कें
-बीएलडब्ल्यू में टीजिंग रूम लैब

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More