संदिग्ध हालातः बार एंड रेस्टोरेंट की छत से गिरकर मैनेजर की मौत

0

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर-वरूणापुल मार्ग के किनारे स्थित बार एंड रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल की छत से सोमवार की देर रात संदिग्ध हालात में गिरकर मैनेजर 28 वर्षीय सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई. मृत युवक राजातालाब थाना क्षेत्र के सिंघई गांव का निवासी था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बार के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. सूचना पाकर युवक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है और वह रेस्टोरेंट व बार में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सुनील की करीब दो साल पहले शादी हुई थी. उसका एक बच्चा भी है. पति की मौत की सूचना पर पत्नी की हालत बदहवास है.

Also read : बेटी ने दस रूपये क्या मांगे कि पिता ने घोंट दिया गला

रेस्टोरेंट में ही रहता था सुनील सिंह

सुनील सिंह बार एंड रेस्टोरेंट का मैनेजर था. वह उसी रेस्टोरेंट व बार में रहता भी था. हफ्ते में एक दिन के लिए घर जाता रहा. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सुनील सोमवार की रात किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वहां से रात करीब एक बजे रेस्टोरेंट लौटा. उसने शराब पी रखी थी. इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर लगे टीन शेड के नीचे जाकर मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगा. उसने अपने सारे कपड़े उतार दिये थे और ठंड के बावजूद वह अंडरवीयर पहने था. छत की रेलिंग करीब चार फुट की है. रात करीब 2.20 से 2.22 के बीच वह रेलिंग से सीधे तीन मंजिल नीचे जमीन पर गिरा.

गार्ड ने लहूलुहान देखा तो मचाया शोर

बाहर कुछ गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचा तो लहूलुहान मैनेजर सुनील को देख उसने शोर मचाया. शोर सुनकर रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारी पहुंचे. आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. घटना की जानकारी पर मृतक की मौसी निर्मला सिंह व परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे. फिलहाल परिवारवालों ने कोई आपत्ति नहीं जताई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवा सदस्य की मौत से दुखी परिवार शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था. पुलिस ने क्लेम आदि के दावे आदि में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जरूरत के बारे में बताया तो वह तैयार हुए.

काल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस सुनील के मोबाइल फोन काल डिटेल से पता लगा चुकी है कि रात वह किससे मोबाइल फोन पर बातें कर रहा था. लेकिन वह रेलिंग से गिरा या गिराया गया, यह स्पष्ट नहीं है. बार व रेस्टोरेंट में घटनास्थल से लगायत नीचे तक कैमरे लगे हैं। इसलिए उसके मोबाइल फोन के काल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से घटना के कारण का पता लगा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More