अभिनेता अनिल ने भारतीय वंशी आयरलैंड के प्रधानमंत्री पर जताया गर्व
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उन्हें भारतीय मूल के पहले आइरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर पर गर्व है।अनिल ने वराडकर को देश का सबसे युवा और पहला समलैंगिक प्रधानमंत्री चुनने के लिए आयरलैंड की सराहना की।
उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “भारतीय मूल के पहले आइरिश प्रधानमंत्री! लियो वराडकर और आयरलैंड की प्रगतिशीलता पर गर्व है। दुनिया धीरे-धीरे लेकिन निश्चित तौर पर बदल रही है।”वराडकर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी फाइन गेल के नेता हैं। एंडा केनी के स्थान पर उन्हें फाइन गेल पार्टी का नेता चुना गया है।
Also Read: हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में आज कनाडा से भिड़ेगा भारत
अनिल इन दिनों अपनी कॉमेडी फिल्म ‘मुबारकां’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।फिल्म में उनके भतीजे अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)