लॉकडाउन-4 का ऐलान? आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
पिछले 24 घंटों में 4,213 मामले ने सबको चौंका कर रख दिया है।
लॉकडाउन 3.0 जारी है लेकिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन को बार बार इसलिए बढ़ाया जा रहा है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। लेकिन पिछले 24 घंटों में 4,213 मामले ने सबको चौंका कर रख दिया है।
राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी-
इस बीच बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी PMO ने ट्वीट कर दी। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद इस संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दें।
कोरोना वायरस को लेकर छिड़ी जंग में एक ओर जहां सरकार लॉकडाउन खोलने पर विचार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के आंकड़ों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉकडाउन 17 मई के बाद भी जारी रह सकता है।
पीएम मोदी ने दिए ये संकेत-
हालांकि, लॉकडाउन 4.0 में और छूट मिल सकती है। सोमवार को पीएम मोदी के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में दिए बयान से यह संकेत मिलते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लॉकडाउन के पहले चरण में जिन नियमों की दरकार थी, वो दूसरे चरण में जरूरी नहीं रह गईं। उसी तरह तीसरे चरण के नियमों की दरकार चौथे चरण के लॉकडाउन में नहीं है।
यह भी पढ़ें: कोरोना को रोकने के लिए अब आएगा लॉकडाउन 4.0!
यह भी पढ़ें: जाने क्या है आरोग्य सेतु एप, कैसे करता है कोरोना से लड़ने में मदद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]