‘अटल जी ने लखनऊ को सुधार की प्रयोगशाला बनाया’: मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास, लोकार्पण और विमोचन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज अपना संबोधन उत्तर प्रदेश की जनता के स्वागत के साथ किया और कहा कि लखनऊ देश को नई दिशा देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र रहा है। अटलजी ने लखनऊ को सुधार की प्रयोगशाला बनाया है।

क्राइम रेट में आई कमी- पीएम मोदी

सीसीटीवी की निगरानी की वजह से क्राइम रेट में कमी आई है। पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश से मैं सांसद हूं। इसलिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का स्वागत करता हूं। देश के गरीब, बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते हुए देखना, जीवन को संतोष देने वाला एक अनुभव है। प्रदर्शनी में देशभर में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई।

Also Read :  ‘सभी जिलों में जनहानि रोकने के लिए प्रशासन कड़े प्रबंध करे’-CM योगी

कुछ शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। कुछ लाभार्थियों को मकान की चाबियां भेंट की गईं। उनकी आंखों से जो विश्वास झलक रहा था, वह हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जिन शहरों को पुरस्कार मिले हैं, उनके हर नागरिक को, जिनको घर मिला है, उन परिवारों को मेरी तरह से शुभकामनाएं देता हूं।

टॉप 6 में भारत की अर्थव्यवस्था

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमें अगर गरीबी दूर करनी है तो शहरी विकास मिशन के तहत ही दूर कर सकते हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा टैक्स और अन्य कलेक्शन शहरी क्षेत्र से ही होता है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भारत कभी अर्थव्यवस्था की लिस्ट में 9वें नंबर था वह आज वो टॉप 6 में पहुंच गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 3 शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है और 3 नए शहरों के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। उत्तर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के व्यवस्थित विकास पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करेगा।

Also read : PM का लखनऊ आगमन आज, ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में होंगे शामिल

मोदी ने देखी प्रदर्शनी का अवलोकन

इससे पहले मोदी अपने चार घंटे के कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ से सांसद व गृह मंत्री तथा लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया। यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर मोदी ने नगर विकास विभाग की ध्वजवाही योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी की संबोधन है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास और कानून व्यवस्था पर सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को रेखांकित किया। पीएम ने आवास योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 60,000 से ज्यादा लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए उनके खातों में सीधे 606.86 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रान्सफर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को लखनऊ दौरे के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वह अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना की 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम के दौरे को देखते लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चौकस है।

(साभार- दैनिक जागरण)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More