ये नवयुग है, नव भारत है खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 72वें स्‍वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से लगातार पांचवीं बार देश की जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना समेत कई बड़ी घोषणाएं करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चार साल के कामकाज की हो रही आलोचनाओं का अपनी कविताओं के माध्‍यम से जवाब दिया। साथ ही संदेश दिया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत मिलने पर वह विकास की गति को और तेज करेंगे।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कविता के माध्‍यम से अपनी बेसब्री की वजह बताई।

उन्‍होंने कहा-

मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है।
मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए।

मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्‍थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सके।

मैं व्यग्र हूं, अपने नागरिकों की जीवन गुणवत्‍ता को सुधारने के लिए।
मैं अधीर हूं, क्योंकि हमें ज्ञान-आधारित चौथी औद्योगिक क्रांति की अगुवाई करनी है।

Also Read :  त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े

मैं आतुर हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि देश अपनी क्षमताओं और संसाधनों का पूरा लाभ उठाए।

पीएम मोदी ने कविता के जरिए अपना इरादा भी जाहिर किया-

अपने मन में एक लक्ष्य लिए
मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए
हम तोड़ रहे हैं जंजीरें
हम बदल रहे हैं तस्वीरें
ये नवयुग है, नव भारत है
खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें।

हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊंचा जाना है
एक भारत नया बनाना है
एक भारत नया बनाना है।

प्रधानमंत्री ने अपना लक्ष्‍य भी बताया-

हर भारतीय के घर में शौचालय हो
हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके
हर भारतीय को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो
हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More