सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश को नहीं मिटने दूंगा : पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) ने राजस्थान के चेरु में विशाल संकल्प सभा को संबोधित करते हुए लोगों में जोश भर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भाषण की शुरुआत भारत माता की जय से किया। पीएम ने कहा कि आज का दिन उसे दोहराने का दिन है।

2014 में दिए गए भाषण को दोहराते हुए कहा कि मां भारती के वीरों को नमन करते हुए कहा कि मेरा वतन है भारत मां को मेरा वचन सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा, सौगंध मुझे है मिट्टी की।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।।

मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से ओआरओजी को लागू करने का वादा किया था। मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को ओआरओजी का लाभ मिल चुका है।

पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है। एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है।

ये बदला हुआ भारत है, जो नई रफ्तार से काम कर रहा है। मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मकान बन चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक देश भर में 13 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन इसमें राजस्थान का एक बच्चा भी शामिल नहीं है ।

Also Read :  पुलवामा में शहीदों की 13वीं पर बदला लेकर सेना ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज चुरू की धरती से आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश की सेवा करने वाले, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को यह प्रधानसेवक नमन करता है। चुरू, सीकर के हजारों नौजवान राष्ट्ररक्षा में डटे हुए हैं इसलिए आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’

..जब प्रधानमंत्री ने सुनाई यह कविता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आई कविता ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’ दोहराई। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमने बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से पीएम किसान सम्मान निधि का उद्घाटन किया और लाखों किसानों के अकाउंट में सीधे पहली किस्त पहुंच गई। इस योजना से राजस्थान और चुरू के 50 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे। हालांकि राजस्थान के एक भी किसान को इसका अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। कारण है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों की लिस्ट ही नहीं भेजी। मैं कांग्रेस सरकार से विनती करता हूं कि किसानों के हित की इस योजना को रोकने का काम ना करें।’

भारत ने सीमा में घुसकर मारे आतंकी, पाकिस्तान बौखलाया

बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान की में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है।

इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर के भी मारे जाने की खबर है। उधर पुलवामा हमले के जवाब में भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक से पाकिस्तानी संसद में भी घमासान मच गया है। पाकिस्तानी सांसदों ने संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में शेम-शेम के नारे लगाए। पाकिस्तानी सांसदों ने बौखलाहट में भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाए और जवाब देने की धमकी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More