प्रधानमंत्री मोदी इस दिन कर सकते हैं नामांकन,आगमन को लेकर हो रही चर्चाएं

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर चर्चाएँ हुयी तेज

0

प्रधानमंत्री मोदी इस दिन कर सकते हैं नामांकन,आगमन को लेकर हो रही चर्चाएं

वाराणसी – भाजपा ने अपनी पहली सूची में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया. उसके बाद से ही उनके नामांकन को पहले की तरह ही ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. इस बार भी रोड-शो व नामांकन में वह नजारा 13 व 14 मई को देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को दोपहर काशी आएंगे. इसके बाद वह लंका चौराहे पर पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड-शो का आरंभ करेंगे. रोड-शो 2019 की तरह असि, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गोदौलिया पहुंचेगा और करीब 4 किलोमीटर के रोड-शो में भाजपा काशीवासियों के साथ उनका भव्य स्वागत करेगी.

रुट का निरक्षण हुआ पूरा

बता दें की पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री के रूट का निरीक्षण भी पूरा कर लिया है. पीएम मोदी गंगा सप्तमी पर 14 मई को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन कर उनसे उम्मीदवारी के लिए अनुमति और आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट के राइफल क्लब सभागार में नामांकन दाखिल करेंगे.

14 मई को बन रहा है बेहद ख़ास योग

काशी के ज्योतिषियों के अनुसार 14 मई को वैशाख शुक्ल सप्तमी नक्षत्रराज पुष्य व गंगा सप्तमी में सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग का संयोग बन रहा है जो कि बेहद खास है. राहुकाल 3 बजे दिन से 4:30 बजे शाम तक है इस चीज़ को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. प्रधानमंत्री के पूर्व के नामांकन कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर प्रशासन व पुलिस में भी मंथन चल रहा है और वह भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है.

Also Read: Phone Heating: क्या बार-बार हीट कर रहा है आपका फोन, कूलिंग के लिए करें ये सेटिंग

स्टैंडअप कामेडियन ने मोदी के खिलाफ नामांकन भरने का किया ऐलान

वही दूसरी तरफ मशहूर स्टैंडअप कामेडियन श्याम सुंदर उर्फ श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. रंगीला ने पीएम मोदी के ही अंदाज में अपने लड़ने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि नामांकन भी वापस नहीं लूंगा. रंगाली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने फैसले की जानकारी पोस्ट और वीडियो के जरिए दी.

07 से 14 मई तक होगा नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वाराणसी संसदीय सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 07 मई से 14 मई तक चलेगी. यह प्रक्रिया 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट सभागार में होगी. 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जाएगी.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More