हाथ-पैर दुखने पर दबाने से कैसे मिलता है आराम

0

हाथ पैरों में अगर दर्द हो रहा हो तो दबाने पर थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन तुरंत आराम मिलता है। ऐसा क्यों होता है इसके बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है।

साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि आखिर क्यों दबाने पर दुखते शरीर को आराम मिलता है।

मांसपेशियों में आता है बदलाव-

ओंटोरियो की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में शोध की गई जिसमें देखा गया कि किसी खास जगह दबाने पर किस तरह से मांसपेशियों में बदलाव आता।

यह ऐसे काम करता है जो कोई दर्दनिवारक दवा नहीं कर पाती।

इसमें 11 लोगों को शामिल किया गया।

ये सभी लोग एग्जॉस्टिक एरोबिक एक्सरसाइज से गुजरने जा रहे थे यानी जिसमें अच्छी-खासी थकान हो जाए।

व्यायाम के बाद दबाने पर मांसपेशियों में होने वाले बदलाव को जांचने के लिए इन्हें पैरों में चीरे भी लगाए जाने थे।

लंबी खोजबीन के बाद आखिरकार ऐसे लोग मिल सके और शोध शुरू हुआ।

इस तरह किया गया शोध-

शोध में शामिल सभी प्रतिभागियों के एक पैर में चीरा लगाकर उससे टिश्यू लिए गए।

फिर उनसे साइकलिंग करवाई गई। इसके बाद उन्हें 10 मिनट तक केवल एक ही पैर में मसाज दी गई।

दूसरे को अपने आप ठीक होने के लिए छोड़ दिया।

मालिश के तुरंत बाद उन्होंने दोनों पैरों की जांघों से दोबारा टिश्यू लिए।

फिर ढाई घंटे के आराम के बाद तीसरी बायोप्सी की गई।

ताकि मांसपेशियों की चोट और उसकी मरम्मत पर स्टडी की जा सके।

प्रमुख शोधकर्ता डॉ मार्क ए टार्नोपो​लस्की के अनुसार दबाने पर शरीर की मांसपेशियां किसी दवा से बेहतर प्रतिक्रिया देती है।

वहीं दवाओं के साइड इफेक्ट होते है।

दवा लेने पर सूजन और दर्द तुरंत कम हो जाता है जो कि लंबे समय के लिए नुकसान करता है क्योंकि ये शरीर की नैचुरल प्रक्रिया को रोकता है।

दूसरी ओर मालिश से सूजन कम होती है और मांसपेशियां जल्दी रिकवर होती है।

यह भी पढ़ें: केजीएमयू में लिवर व जीबी सिंड्रोम का और बेहतर इलाज

यह भी पढ़ें: 17 की उम्र में कत्‍ल का पहला इल्‍जाम, ऐसे माफिया से नेता बना अतीक अहमद

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More