माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल की दूसरी वर्षगांठ पर प्रेससवार्ता का आयोजन

मानसिक और शारीरिक विकास से दी जाती है शिक्षा

0

लखनऊ: माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल माल रोड गोपारामऊ में चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में विकास प्रबंधन व विद्यालय के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिबिंब 2.0 के आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में में पत्रकारों की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई. श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में हमारा विद्यालय सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है और स्टॉफ भी पूरा है.

बच्चों को मानसिक और शारीरिक विकास से दी जाती है शिक्षा

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को सभी प्रकार से मानसिक और शारीरिक विकास हेतु पढ़ाई के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट और खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों को शिक्षा योग्य अध्यापकों द्वारा दी जा रही है.

डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों को प्रतिबिंब 2.0 के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यालय के दो वर्ष पूर्ण होने पर इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा देना ही हमारा कर्तव्य है ताकि समाज में उनका भी अपना एक वजूद हो.

इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन से चैयरमैन श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डायरेक्टर जितेंद्र सिंह मैनेजर तृष्णा सिंह,प्रिंसिपल प्रियंका श्रीवास्तव, संदीप, वरुण , व वरिष्ठ पत्रकार श्याम सिंह, के के बाजपाई, अनुराग ठाकुर, रुद्र प्रताप सिंह,अभय सिंह,निखिल विश्वकर्मा, रणविजय सिंह, निर्मल ,विकास,राम किशोर समेत कई सारे पत्रकार मौजूद रहे.

Dastan-e-Uttar Pradesh: 18वीं सदी में इस माध्यम से अंग्रेजों ने भारत में रखा था पहला कदम….

पत्रकार बंधुओं को किया गया सम्मानित

प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सभी चैनल के पत्रकार बंधु एवं विद्यालय के चेयरमैन  वीरेन्द्र प्रताप सिंह जी‌ व निदेशक जीतेन्द्र कुमार सिंह जी , प्रधानाचार्या  प्रियंका श्रीवास्तव जी, एवं चीफ़ कोरस्पोंडेंट वरुण प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे , जिसमें विभिन्न माध्यमों से बच्चों की प्रोन्नति के विषय में चर्चा हुई तथा विद्यालय में द्वितीय वार्षिकोत्सव दिनांक 10 फरवरी 2024 को आयोजन के विषय में चर्चा हुई तथा पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित कर उन्हें वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित भी किया गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More