Live: वित्त मंत्री सीता रमण का बड़ा ऐलान, सुनें किसको क्या मिला?
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 8 बजे कोरोना को लेकर पांचवी बार राष्ट्र संबोधित किया। राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। यह आर्थिक पैकेज भारत की GDP का 10% है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही है।
Live निर्मला सीतारमण को सुनें किसको क्या-क्या मिला ?
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
- पीएम ने देश के सामने विजन रखा-निर्मला
- लम्बी चर्चा के बाद पैकेज पर फैसला लिया-निर्मला
- आत्म निर्भर भारत अभियान पर फैसला-निर्मला
- पीएम ने अर्थव्यवस्था के 5 स्तम्भों की बात की
- पैकेज से आत्म निर्भर बनाने की कोशिश-निर्मला
- स्वदेशी का आगे बढ़ाना है-निर्मला सीतारमण
- स्थानीय ब्रांड को पहचान दिलानी है-निर्मला
- देश में पीपीई किट,वेंटीलेटर बन रहे हैं-निर्मला
- फार्मा कम्पनियों का उत्पादन देश में बढ़ा-निर्मला
- लोगों के खाते में सीधे मदद पहुंच रही-निर्मला
- 5 आधार से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा-निर्मला
- कृषि क्षेत्र में सुधार किया जाएगा-निर्मला
- गरीबों,किसानों के लिए कई कदम उठाए-निर्मला
- लॉकडाउन के बाद गरीब कल्याण पैकेज का लाभ
- गरीबों का अनाज,दालें बांटी गई-निर्मला
- आरबीआई ने बाजार में लिक्विडिटी बनाई-निर्मला
- 5 लाख तक के रिफंड क्लेम निपटाए-निर्मला
- 18 हजार करोड़ रूपए आयकर रिफंड से दिए
- MSME को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी के लोन
- 41 करोड़ जनधन खाते में सीधा दिया-निर्मला
- 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेंहू-चावल-निर्मला
- आरबीआई बाजार में और पैसा लाएगा-निर्मला
- 8 करोड़ लोगों को मुफ्त सिलेंडर दिया-निर्मला
- उज्जवला योजना में सिलेंडर दिया-निर्मला
- कुटीर और गृह उद्योग को मदद मिलेगी-निर्मला
- आरबीआई ने बाजार में नकदी बनाए रखी-निर्मला
- MSME के विस्तार के लिए 50 हजार करोड़-निर्मला
- वेतन का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी
- कारोबारी क्षमता बढ़ाने वाली कंपनियों को मदद
- लोन की समय सीमा 4 साल की होगी-निर्मला
- संकट में फंसी कंपनी को 20 हजार करोड़-निर्मला
यह भी पढ़ें: बिहार बाढ़ प्राकृतिक नहीं ‘राजनीतिक आपदा’ : पप्पू यादव
यह भी पढ़ें: #BharatBandh : सांसद पप्पू यादव पर हमला, कई जगह हिंसा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]