आत्मविश्वास के साथ लड़ी राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आत्मविश्वास (confidence) के साथ देश के 14 वें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा। मीरा ने मीडिया से कहा, “मैंने यह चुनाव आस्था, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ लड़ा। मैं अंतरात्मा की आवाज में भी यकीन रखती हूं।”
वह 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना संसद में शुरू होने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रही थीं।
Also read : जन्मदिन विशेष : अभिनय के बादशाह हैं नसीरूद्दीन शाह
अंतिम परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उत्तराधिकारी की घोषणा होगी। मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)