Live: अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास कर रहे हैं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन से अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास कर रहे हैं। ऐशबाग में अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। दलित नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। आज महामहिम एक विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।
राष्ट्रपति का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
- राजभवन से सुबह 9:55 पर राष्ट्रपति लोक भवन पहुंचेंगे।
- राष्ट्रपति 10:00 बजे कार्यक्रम में भाग लेंगे
- स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन किया जाएगा, इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं द्वारा संगायन गायन पारित पाठ किया गया जाएगा।
- इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्कृतिक केंद्र पर आधारित वाक थ्रू फिल्म दिखाई जाएगी।
- 10:40 में राष्ट्रपति अपना संबोधन देंगे। इसके उपरांत राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपति राजभवन वापस आ जाएंगे।
- शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति राजभवन से एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से विशेष विमान से परिवार के साथ दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे लखनऊ, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, जानिए पूरा कार्यक्रम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]