राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसेडेंशियल ट्रेन से आज लखनऊ पहुंचे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी पुलिस एचसी अवस्थी, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद हैं। स्वागत के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना हो गए। बता दें कि राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे।
ये भी पढ़ें-देश में बीते 24 घंटे में 50 हजार से कम नए कोरोना केस आए सामने, एक हजार से कम हुई मौत
#Lucknow
लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति @rashtrapatibhvnचारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद
प्रेसीडेंशियल ट्रेन से राष्ट्रपति लखनऊ पहुंचे@anandibenpatel और @myogiadityanath ने किया स्वागत pic.twitter.com/sN8WqkJHrQ
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 28, 2021
राष्ट्रपति का कार्यक्रम-
- राजभवन में शाम 6 से 7 :30 बजे के बीच राष्ट्रपति कोविंद का न्यायाधीशों के साथ कार्यक्रम
- 29 जून को राष्ट्रपति कोविंद 11:30 बजे लोकभवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
- 12:50 पर वह वापस राजभवन के लिए रवाना होंगे
- दोपहर का भोजन करने के बाद 4:00 बजे राजभवन से उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा।
- शाम 4:20 बजे राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट के वीआईपी हैंगर पहुंचेगा
- शाम 4:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ऐसा होता है राष्ट्रपति का सुइट
राष्ट्रपति राजभवन में बने चार कमरों के सुइट में विश्राम करेंगे। इस सुइट में बेड रुम के अतिरिक्त जिम, कॉन्फ्रेंस हाल और डाइंग हाल है। आधुनिक संसाधनों के साथ पाश्चात्य सभ्यता का संगम इस सुइट में दिखेगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की कारीगरी का नमूना, प्राचीन मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं। इस सुइट के सामने दूसरे सुइट में आपात कक्ष बनाया गया है। जिसमें राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां हाई स्पीड इंटरनेट, सेटेलाइट फोन और हॉटलाइन के साथ अन्य अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें-1 जुलाई से बदल जाएंगे बैकिंग के नियम, इन बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा असर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)