President Election: 8 जुलाई को लखनऊ आएंगी द्रौपदी मुर्मू, भाजपाई दलों के विधायकों व सांसदों से करेंगी मुलाकात
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का आगमन होने वाला है. लखनऊ में आने के बाद मुर्मू चुनावी समर्थन जुटाने के लिए भाजपा के सहयोगी दलों के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगी. साथ ही अन्य दलों से भी अपने लिए समर्थन मांगेंगी, जो भाजपा से जुड़े हुए नहीं है. राजधानी में उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
बीते सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम योगी आदित्यनाथ और कोर कमेटी के सदस्यों संग द्रौपदी मुर्मू की लखनऊ यात्रा को लेकर चर्चा की थी.
बता दें राष्ट्रपति चुनाव में यूपी की भूमिका एनडीए की दृष्टि से बेहद खास है. विधायक के एक वोट का मत मूल्य 208 और सांसद के वोट का मूल्य 700 है. भाजपा व सहयोगियों के 273 विधायकों और 66 लोकसभा व 25 राज्यसभा सांसदों के मतों का मूल्य तकरीबन 1.21 लाख है. द्रौपदी मुर्मू को जिताने में यूपी की भूमिका सबसे बड़ी होगी, सबसे ज्यादा वोट भी यहीं से मिलेंगे. इसकी सीधी वजह है कि देश भर के जनप्रतिनिधियों के कुल वोटों 10,86,431 का 14.88 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश के पास है.
पिछले चुनावों में राष्ट्रपति चुनाव में सांसद के एक वोट की कीमत 708 हुआ करती थी, मगर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के भंग होने की स्थिति में ऐसा हुआ है.