राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी प्रधानमंत्री पद की शपथ
लोकसभा चुनाव ( LOKSBHA CHUNAV )के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. एनडीए द्वारा सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ( NARENDRA MODI ) आज रविवार की शाम करीब 7 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा.
यहां देख सकते हैं लाइव…
सरकार के तीसरे कार्यकाल का सजीव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. इसके साथ ही आप इस सजीव प्रसारण PIB के यूट्यूब चैनल के साथ नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रपति के अधिकारिक यूट्यूब चैनेल पर देख सकते है.
महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को समाधि स्थल पहुंचे मोदी
शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ’सदैव अटल“ पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ’भारत माता की जय’, ’मोदी-मोदी’ और ’मोदी जी को – जय श्रीराम’ जैसे नारे लगाये. लोग ’अटल बिहारी वाजपेयी – अमर रहे’ के नारे लगाते भी सुनाई दिए.
इतना ही नहीं इस दौरान नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को नमन भी किया. यहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी आगवानी की. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.
मोदी कैबिनेट के सम्भावित मंत्रियों को पहुंचने लगे फोन, छोटे दलों को तवज्जो
शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमान होंगे शामिल…
कहा जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमान शामिल होंगे. समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दल ’प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल होंगे.