राष्ट्रपति पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया स्वागत
देश का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचें है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने खुद जाकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से बरेका स्थित गेस्ट हाउस जाएंगें।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा आरती में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष और आरती आयोजक सुशांत मिश्रा ने बताया, “देश के राष्ट्राध्यक्ष गंगा आरती सपरिवार देखेंगे। भव्य गंगा आरती में 9 अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं भी रहेंगी। घाट को फूल, मालाओं और दीपों से सजाया जाएगा।”
ऐसा रहेगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम-
14 मार्च रविवार को सोनभद्र के बभनी ब्लॉक में कारीडाड़ चपचपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम जाएंगे। यहां विविध कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मिजार्पुर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में भी दर्शन-पूजन करने जाएंगे। 15 मार्च को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर बाद दिल्ली को लौट जाएंगे।
डीएम कौशल राज शर्मा ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती देखने के लिए आने वाले दर्शनर्थियों से अपील की है कि शनिवार को राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शाम 5:30 बजे के बाद घाट पर प्रवेश रोक दिया जाएगा। गंगा आरती के लिए शाम 5:30 के पहले घाट पर प्रवेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महामहिम के स्वागत के लिए तैयार काशी, गंगा आरती के साथ बाबा दरबार में टेकेंगे मत्था
यह भी पढ़ें: वाराणसी में सीएम योगी, परखेंगे विकास कार्यों की हकीकत, जानें पूरा कार्यक्रम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]