खूब पंसद किए जा रहे हैं खेसारी और आम्रपाली के छठ के भोजपुरी गीत

khesari lal

छठ पूजा के लिए 13 नवंबर की संध्या डूबते सूर्य और 14 नवंबर की सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसको लेकर पूरे बिहार-यूपी समेत देश के कई हिस्सों में तैयारियां (Preparations)जारी हैं।

इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्टर-गायक खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी छठ पूजा के लिए स्पेशल गाने लेकर आए हैं।

https://www.instagram.com/p/Bp7fr7ShyAE/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इनके गाए सभी गानों को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इनमें से खेसारीलाल यादव का छठ गीत वायरल हो रहा है। ‘आवत तानी रेल धके’ गीत के बाद खेसारी का एक और छठ गीत सामने आया है।

1 नवबंर को रिलीज हुए इस गाने को 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। खेसारी का गाना ‘आरा छपरा के घाट निक लागेला’ छठ के अवसर पर धूम मचा रहा है। इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

। 7 नवंबर को रिलीज हुआ ‘आरा छपरा के घाट नीक लागेला’ यू ट्यूब पर खूब लोकप्रिय हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)