Pratibimb: साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए लॉन्च किया गया ”प्रतिबिंब ”

गृहमंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया ऐप

0

Pratibimb: देश में लगातार बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए कई उपाय लागू किए जा रहे हैं. इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नया हथियार प्रस्तुत किया है. इस सॉफ्टवेयर को एमएचए के साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने बनाया है, इसे राज्य पुलिस और एंजेसियों की मदद करने के लिए तैयार किया गया है. वही इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि,” ये सॉफ्टवेयर साइबर अपराधियों को रियल टाइम में ट्रैक करके उनके नेटवर्क को नष्ट करने का काम करेगा.”

Pratibimb की मदद से निकलेगी अपराधी की रियल टाइम लोकेशन

इस सॉफ्टवेयर को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि, ”प्रतिबिंब पूरे देश के साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबरों को जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम यानी जीआईएस पर प्रदर्शित करेगा. ये सॉफ्टवेयर साइबर अपराधियों के रियल नंबरों की वास्तविक लोकेशन की जानकारी को सर्विस देने वाले और एजेंसियों को मैप पर प्रदान करेगा.”

साइबर अपराधियों पर कार्रवाई

एमएचए ने भी प्रतिबिंब सॉफ्टवेयर से पहचाने गए बारह साइबर अपराधियों के हॉटस्पॉट पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, प्रतिबिंब सॉफ्टवेयर शुरू होने के बाद कुछ अपराधी निगरानी के तहत स्थान बदल रहे हैं, ऐसे में साइबर अपराधियों को लगातार ट्रैक करना मुश्किल हो रहा था.

Also Read: Open AI ने इस महिला को दी भारत में बड़ी जिम्मेदारी

पुलिस के हत्थे चढ़े 50 साइबर अपराधी

अधिकारियों के अनुसार, झारखंड और हरियाणा में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में साइबर अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इसके चलते तकरीबन 42 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अधिकांश अपराधी साइबर अपराध की राष्ट्रीय वारदातों में शामिल थे, पुलिस ने इसके पास से 50 फोन, फर्जी आधार कार्ड, 90 सिम, कैश और एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More