‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ वाली हीरोइन आज-कल कहां हैं?
फिल्म जगत में कई ऐसी हीरोइनें आईं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई। जब तक वो परदे पर दिखीं तब तक तो खूब वाह-वाही लूटी। लेकिन अचानक ही फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं।
ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं प्रतिभा सिन्हा। प्रतिभा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं माला सिन्हा की बेटी हैं। प्रतिभा सिन्हा ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में ‘परदेसी परदेसी’ गाने पर थिरककर खूब वाहवाही लूटी थी।
इस गाने से प्रतिभा रातों रात सुपरहिट हो गईं। प्रतिभा करीबन 13 फिल्मों में नजर आईं लेकिन किसी भी फिल्म में उन्हें वो कामयाबी हासिल नहीं हुई जो उनका मां माला सिन्हा को मिली। प्रतिभा अब फिल्मों से दूर हैं।
अब कहां है हीरोइन-
प्रतिभा ने 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और उसी दौरान करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और पूजा भट्ट जैसी कई और हीरोइनों ने डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें उनकी मां के स्टार स्टेटस की वजह से फिल्में तो मिलती रहीं लेकिन उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिल पाई।
अब प्रतिभा का लुक काफी बदल चुका है। उन्हें किसी इवेंट में अपनी मां माला सिन्हा के साथ देखा जाता है लेकिन फिल्मों में वह अब एक्टिव नहीं हैं। फिलहाल प्रतिभा अपनी मां माला सिन्हा के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित घर में रहती हैं। प्रतिभा ने शादी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: सौंदर्य की मल्लिका मधुबाला को लेकर ज्योतिष ने की थी ये भविष्यवाणी!
यह भी पढ़ें: ये अदाकारा बनी बेस्ट एक्ट्रेस, पीछे रह गईं आलिया, दीपिका और अनुष्का
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]