प्रतापगढ़ पुलिस को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम, जानिए क्या है वजह ?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस (POLICE) को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस (POLICE) को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. इस इनाम की घोषणा इसलिए की गई है क्योंकि बीते दिनों पुलिस ने एक कंटेनर से एक करोड़ की कीमत का गांजा बरामद किया था. इस दौरान पुलिस (POLICE) ने 6 लोगों को एक इनोवा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था.
जिले के एसपी आकाश तोमर ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने के आधार पर थाना कोहड़ौर और स्वाट टीम ने बिजेन्द्र मणि इंटर कॉलेज के पास नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक कंटेनर सामने से आता हुआ दिखाई दिया. कंटेनर को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें कम्प्यूटर पार्ट के साथ 690 किलोग्राम गांजा और एक इनोवा कार बरामद हुई. पुलिस (POLICE) ने गांजे के साथ 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस (POLICE) पूछताछ में आरोपी भजनदास ने बताय कि, वह मथुरा का रहने वाला है और एजेंट का काम करता है. पहले गांजे को पांच से छह हजार में खरीदता है और फिर करीब 15 हजार रुपये किलो में बेचता है.
वहीं बरामद किया गया गांजा राजू यादव नाम के शख्स को सप्लाई करने के लिए विशाखापत्तनम से लाया गया था. जिसे कंटेनर में 30 बोरियों में छिपाकर रखा गया था.
एसपी आकाश तोमर के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)