प्रसार भारती जल्द लॉन्च करे अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ….

0

सरकार का सार्वजनिक प्रसारक भारतीय समाज और संस्कृति पर केंद्रित सामग्री का प्रसारण करेगा. शुरूआती दौर में यह प्लेटफॉर्म निःशुल्क रहेगा. जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती अगस्त से अपना खुद का ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म शुरू करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय ओटीटी प्लेटफॉर्म परिवार के लिए उपयुक्त होगा और पहले साल तक मुफ्त रहेगा. प्रसार भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में अब तक हमारे पास जो जानकारी है, वह कुछ इस प्रकार है…

इस माह लॉन्च होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म

सरकार का सार्वजिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती अगस्त में लॉन्च करेगा. इस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम भारतीय समाज और संस्कृति पर केंद्रित होगें, जिसे पूरा परिवार एक साथ मिलकर देख सकेगा. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि, ”ओटीटी प्लेटफॉर्म “स्वच्छ” होगा और पहले साल के लिए सामग्री को मुफ्त में स्ट्रीम भी करेगा. वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्मों पर कुछ सामग्री अश्लील, अपमानजनक भाषा पर आधारित है. इसे अपने परिवार के साथ देखना शर्मनाक हो जाता है. हम एक ऐसा मंच पेश करना चाहते हैं जो सभ्य हो और भारत की संस्कृति और राष्ट्रवादी मूल्यों को बढ़ावा दे”

OTT प्लेटफॉर्म पर सामग्री मनोरंजन के अलावा समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा करेगी. कुछ वर्षों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुल्क लगाया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, इस आगामी प्लेटफॉर्म के लिए पहले से ही सामग्री प्रदाताओं की सूची मंजूरी दी गई है. सूची में श्री अधिकारी बंधु, टेलीविजन निर्माता, द केरल स्टोरी फिल्म निर्माता विपुल शाह और अभिनेता कबीर बेदी शामिल हैं.

Also Read: जौनपुर के पत्रकार हत्याकांड का साजिशकर्ता ट्रेन से कूदकर फरार

भारत का ओटीटी प्लेटफार्म

प्रसार भारती ने 2023 में अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी, पिछले सितंबर में प्रसार भारती ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारत में सभी नागरिकों की पहुंच के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक प्रस्तावित निविदा पेश की थी. प्लेटफॉर्म को डिजाइन, विकसित, कमीशन, संचालित और बनाए रखना और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के साथ-साथ दूर-दराज के गांवों में पहुंचना तय किया गया है.

भारत में नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो जैसे कई अंतरराष्ट्रीय निजी ऑडियो टेलीविजन प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हैं. हालाँकि, सरकार ने उनके द्वारा प्रसारित सामग्री के लिए उनकी आलोचना की है. देश में लगभग पच्चीस वीडियो मनोरंजन प्लेटफॉर्म हैं और सामान्य भारतीय लगभग दो ओटीटी प्लेटफॉर्म की सदस्यता लेते हैं. लेकिन महामारी के दौरान शुरू हुए छोटे ओटीटी प्लेटफॉर्मों को नवीनतम और प्राकृतिक सामग्री की निरंतर आपूर्ति करना मुश्किल था.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More