साध्वी प्रज्ञा और सिद्धू को EC का नोटिस
निर्वाचन आयोग ने भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस पार्टी के नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साध्वी प्रज्ञा ने दिया था विवादित बयान-
मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में दिए गए विवादित बयान पर भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में प्रज्ञा ठाकुर से कहा गया है कि इस संबंध में वे एक दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न किए जाने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिये मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर वोट करने की अपील को लेकर कांग्रेस पार्टी के नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।
चुनाव आयोग ने मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए मतदान करने की अपील करने के कारण कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया।
चुनाव आयोग ने कहा कि सिद्धू ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस नेता को नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी समेत कांग्रेस के इन दिग्गजों पर देशद्रोह का मुकदमा
यह भी पढ़ें: ‘BJP कार्यकर्ताओं पर उठने वाली ऊंगली नहीं रहेगी सलामत’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)