नहीं थम रहा पोस्टऱ वॉर, कृष्ण बने अखिलेश तो राहुल गांधी बने अर्जुन …

0

Varanasi : प्रदेश में इस समय पोस्टर राजनीति के जरिये एक दूसरे पर व्वार किया जा रहा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब पोस्टर वॉर ने पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस में रफ़्तार पकड़ लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले बनारस में भाजपा कार्यकर्ता की तरफ से बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लगाया गया था और अब इस पोस्टर में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है. साथ ही इस पर संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 का संदेश लिखा गया है.

किसने लगाया पोस्टर…

बता दें कि, इस पोस्टर को बनारस के वरुणा पुल के पास लगाया गया है. इसको सपा के अलोक सौरभ की तरफ से लगवाया गया है. पोस्टर में अलोक ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें लिखा है कि- सपा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा से प्रदेश में खुशहाली और प्रगति आ सकती है और अखिलेश यादव ही इसके नेतृत्व के सबसे उपयुक्त नेता हैं.

आंबेडकर नगर में भी लगे सपा के पोस्टर…

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव आंबेडकर नगर में भी पोस्टरवॉर दिख रहा है. यहां कटेहरी में इमोशनल पोस्टर से सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पोस्टर लगे हैं. इनमें लिखा है किे या तो जिताय देय या टिट्ठी पर लेटाय देय. इसको लेकर भी राजनीति गर्मा गई है.

ALSO READ : जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई, सीएम ने सपा पर साधा निशाना…

पोस्टर वार से बढ़ी राजनीतिक हलचल…

लखनऊ के बाद अब वाराणसी में तेज होते इस पोस्टर वार ने राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से इस तरह के पोस्टर के माध्यम से आगामी चुनावों के लिए एक नया संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, जो राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.

ALSO READ : पूर्व पत्रकार व यूपी विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे का निधन, सड़क हादसे में गंवाई जान…

सपा के पोस्टर में क्या है ?…

पोस्टर में एक प्रमुख श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य…” का भी उल्लेख किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इस पोस्टर को धार्मिक रूप से भी जोड़ने का प्रयास किया गया है. साथ ही इसमें उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए 2024 के लोकसभा और 2027 के विधानसभा चुनाव की महत्वाकांक्षाओं को प्रदर्शित किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More