कम पढ़े-लिखे हैं भारत के लोकप्रिय राजनेता, मायावती के पास बड़ी डिग्रियां, कभी थी शिक्षिका

0

चुनाव के करीब आते ही अक्सर भारत के लोकप्रिय राजनेताओं की शिक्षा पर सवालिया निशान लग जाते हैं। आमतौर पर देश के राजनेताओं को अनपढ़ या अंगूठा छाप जैसी संज्ञा दी जाती है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी का नास सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। मगर हैरत की बात ये है कि देश में सबसे कम पढ़ा-लिखा राजनेता पीएम मोदी नहीं बल्कि कोई और है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि भारतीय राजनेताओं में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है और कौन सबसे कम पढ़ा है।

मिलिट्री स्कूल से की थी अखिलेश यादव ने पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव एमए पास हैं। इटावा के सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई के बाद अखिलेश यादव राजस्थान चले आए थे। ढोलपुर मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया से पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री ली।

आठवीं पास नहीं, एमए पास हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी को 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री मिली है। ग्रेजुएशन उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। हाई स्कूल की परीक्षा उन्होंने गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की थी। मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई की थी और इसके बाद 1983 में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए किया था।

राहुल गांधी के पास हैं एमफिल की डिग्री

एफिडेविट के मुताबिक, राहुल गांधी ने 1989 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई की थी। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए वे अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज से 1994 में बीए किया और इसके बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से 1995 में डेवलपमेंट स्टडी में एमफिल किया था।

कभी लॉयर व शिक्षिका थी मायावती

देश में भारतीय नेताओं में मायावती सबसे पढ़ी-लिखी नेता हैं। बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि मायावती ने शिक्षिका पद पर भी कार्य किया है। मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से सन 1975 में स्नातक की डिग्री (BA) प्राप्त की है और उसके बाद सन 1976 में इन्होंने उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के वी.एम.एल.जी. कॉलेज से बीएड (B.Ed) की डिग्री की प्राप्त की। बाद में इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई पूरी की।

मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से सन 1975 में स्नातक की डिग्री (BA) प्राप्त की है और उसके बाद सन 1976 में इन्होंने उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के वी.एम.एल.जी. कॉलेज से बीएड (B.Ed) की डिग्री की प्राप्त की। बाद में इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई पूरी की।

इंजीनियर हैं राजनीति के मुन्ना नीतीश कुमार

नीतीश कुमार का उपनाम ‘मुन्ना’ है। उन्हें 1972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी पटना) से विद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री मिली। सीएम नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने बीएससी इंजीनियरिंग की है. मुख्यमंत्री ने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की।

अर्थशास्त्र से मास्टर हैं अशोक गहलोत

राजस्थान के 12वें सीएम अशोक गहलोत ने विज्ञान और कानून में स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त की तथा अर्थशास्‍त्र विषय लेकर स्‍नातकोत्‍तर डिग्री प्राप्‍त की।

10वीं पास हैं एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र सीएम एकानथ शिंदे 10वीं पास हैं। उन्होंने 11 वीं तक की पढ़ाई मंगला हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, ठाणे से की। इसके बाद उन्होंने शिक्षा का साथ छोड़ दिया और राजनीति में कूद पड़े।

एमए पास हैं शिवराज सिंह चौहान

उन्‍होंने भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (दर्शनशास्त्र) तक स्वर्ण पदक के साथ शिक्षा प्राप्‍त की। सन् १९७५ में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल (मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल) के छात्रसंघ अध्यक्ष बनें।

इंजीनियरिंग के बाद राजस्व अधिकारी बने अरविंद केजरीवाल

राजनीति में आने से पहले केजरीवाल ने भारतीय राजस्व सेवा में काम किया था । केजरीवाल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियर हैं । वह 1989 में टाटा स्टील में शामिल हुए और जमशेदपुर, बिहार में तैनात थे। शुरुआती पढ़ाई कैंपस स्कूल, हिसार और क्रिश्चियन मिशनरी होली चाइल्ड स्कूल से हुई। पढ़ाई में होनहार होने के कारण 1985 में इन्होनें आईआईटी (IIT) का इग्जाम दिया जिसमें वह सफल भी हुए। आईआईटी में इन्होनें ऑल इंडिया में 563वां रैंक प्राप्त किया जिसके बाद इनको सफलतापूर्वक आईआईटी खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला मिला। 4 साल की इंजीनियरिंग को पूरा करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी पहली नौकरी टाटा स्टील जमशेदपुर, बिहार में की। इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए अरविंद ने इस नौकरी को छोड़ा। इस परीक्षा में सफल होने के बाद 1993 में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में शामिल हो गए।

12वीं पास हैं सीएम भगवंत मान

राजनीति में एंट्री करने से पहले भगवंत मान फेमस कॉमेडियन और एक्टर रह चुके हैं। भगवंत मान ने शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज, सुनाम से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने स्नातक में बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉर्मस) किया है। हालांकि चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार भगवंत मान 12वीं पास हैं। उनका कहना है शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज में बीकॉमकरने के लिए उन्होंने एडमिशन तो ले लिया था लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सके।

बीएसी पास हैं योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी की प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालय में हुई। प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से गणित और विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद योगी ने गणित में एमएससी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए दाखिला लिया पर राम मंदिर में हो रहे आंदोलन के कारण इनका मन विचलित हो गया और इनका ध्यान पढ़ाई से हट गया।

वैसे तो इनका राजनैतिक जीवन बचपन में ही शुरू हो गया था। कॉलेज में इनकी गिनती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उभरते हुए नेताओं में की जाने लगी थी इसलिए इन्होनें छात्र चुनाव संघ में लड़ने की योजना बनाई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इनको टिकट नहीं दी जिसके चलते योगी ने निर्दलीय सदस्य के रूप में नामांकन भरा जिसमें सन् 1992 में यह चुनाव हार गयें। मात्र 22 वर्ष की उम्र में योगी ने सांसारिक जीवन को त्यागकर संन्यास आश्रम में प्रवेश किया।

 

Also Read : दुल्हन बनी 12 साल की गुड़िया, 45 वर्षीय दूल्हे संग हो रही थी शादी, पुलिस ने बचाया बचपन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More