दिल्ली में प्रदूषणः 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से करेंगे काम…

0

दिल्ली में प्रदूषणः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन की तरह कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें ग्रैप 4 लागू कर कई सारी चीजों को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं अब दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि अब सरकारी दफ्तरों के 50 फीसदी कर्मचारी अपने घर से ही काम करेंगे और 50 फीसदी कर्मचारी रोजाना ऑफिस आएंगे. सरकार ने यह फैसला कर्मचारियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए लिया है. इसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से दी है.

दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने किया ये ऐलान

दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऐलान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ”प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ़्तरो में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम. इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ होगी बैठक. ”

गुरूग्राम के दफ्तरों में भी शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम

गुरुग्राम में भी बढ़ते एक्यूआई को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को काम के लिए आदेश जारी किए. उपायुक्त अजय कुमार द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी में निजी और कारपोरेट कंपनियों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दी गई है. साथ ही उपायुक्त ने अगले आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की प्रत्यक्ष उपस्थिति पर रोक लगा दी है.

 Also Read: UP By-election 2024: मीरापुर सीट पर बवाल, कुंदरकी में सपा प्रत्याशी-पुलिस से बहस

दिल्ली एनसीआर में आज कितना रहा AQI

शहर AQI प्रदूषण का स्तर
दिल्ली 460 गंभीर
गाजियाबाद 434 गंभीर
गुरुग्राम 402 बहुत खराब
ग्रेटर नोएडा 372 बहुत खराब
नोएडा 370 बहुत खराब
फरीदाबाद 320 बहुत खराब

 

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम ?

उधर मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 19 नवंबर को कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था जबकि 20 और 21 नवंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 और 21 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन इसके बाद तापमान फिर से बढ़ सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More