Politics: एमपी व राजस्‍थान के सीएम कौन – कौन, चर्चाओं का बाजार गर्म

विधाय‍क दल की बैठक में पटाक्षेप होने के आसार

0

छत्तीसगढ़ में नए सीएम के एलान के बाद अब सभी की नजरे मध्य प्रदेश और राजस्थान सीएम के फेस पर टिक गयी हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह समेत कई मंत्रियों और विधायकों का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, अंतिम फैसला आज भोपाल में विधायक दल की होने वाली बैठक में होने के आसार हैं. इसे लेकर पार्टी नेतृत्व तीन पर्यवेक्षकों को भी भोपाल भेजा है. आज शाम में एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है जहां सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. बैठक के पहले सीएम रेस में सबसे आगे माने जा रहे पार्टी के एक दिग्गज नेता का बड़ा बयान सामने आया. जिसमे यह संकेत मिल रहे है कि मुख्यमंत्री की रेस फ्रंट रनर हैं.

क्या प्रह्लाद पटेल होंगे नए सीएम?

आपको बता दें कि अब आसार लगाए जा रहे है कि प्रदेश की कमान किसी नए चेहरे के हाथ में होगी . इसी के चलते कहा जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल सूबे के नए मुख्यमंत्री हो सकते है. जिन्होंने दो टूक कहा कि नई जिम्मेदारी के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. यही नहीं उन्होंने दमोह की जनता को भी पार्टी अपनी जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे बहुत सम्मान दिया है.

‘मैं नई जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार’- प्रह्लाद पटेल

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मुझे कोई भी उत्तरदायित्व मिले लेकिन दमोह की जनता के लिए मैं पहले था वैसे ही रहूंगा. यही नहीं अपनी जीत के लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को आभार जताया. जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी बातों को रखा उससे ये नजर आ रहा कि उन्हें एमपी की नई सरकार में बड़ी जिम्मेदार मिल सकती है. हालांकि, सीएम पर सस्पेंस को लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, पर जिस तरह से नई व्यवस्था में उत्तरदायित्व का जिक्र किया उससे एक इशारा जरूर मिला है.

Article 370 : धारा 370 हटाने का निर्णय वैध या अवैध ? आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज

सियासी जानकारों की भी मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व सीएम पद को लेकर हमेशा से चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है. जिसका असर साफ़ तौर से छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है. जहाँ विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया. पूर्व सीएम रमन सिंह को विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाये गए.अब देखना है कि मध्य प्रदेश में पार्टी नेतृत्व किसे चुनता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More