काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर आप का ‘कोहराम’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को लेकर राजनीति जारी है। कॉरिडोर के विरोध में रविवार को गंगा किनारे ललिता घाट पर सर्वदलीय प्रदर्शन किया गया। इसमें शिरकत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पहुंचें।

उन्होंने कॉरिडोर के निर्माण को गलत बताते हुए सीएम योगी की तुलना मुगल शासक नादिर शाह से कर दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।

राफेल डील को लेकर सरकार को घेरा

संजय सिंह ने राफेल डील को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा सरकार को हिन्दुस्तान की अभी तक की सबसे झूठी सरकार बताया।

Also Readमां गंगा के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे पीएम…संगम घाट पर की आरती

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अनगिनत झूठ तो बोले ही थे अब इन्होने सुप्रीम कोर्ट से राफेल मामले में भी झूठ बोल दिया और कह दिया कि कैग ने इसका ऑडिट कर लिया है और पीएसी ने इसकी रिपोर्ट दे दी है।

aap neta

सुप्रीम कोर्ट में दायर करुंगा पुर्नविचार याचिका

संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट में झूठा हलफनामा दिया है। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को बरगलाने का काम कर रही है।

उन्होंने भाजपा के सुप्रीम कोर्ट द्वारा शब्दों के गलत मतलब समझने के बारे में भाजपा सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट किसी नायब तहसीलदार की कोर्ट है। इन्होने सुप्रीम कोर्ट को मज़ाक समझ लिया है।

संजय सिंह ने कहा कि राफेल डील को लेकर मैं सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका लगाउंगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सबसे झूठी सरकार है, जो देश के अंदर आ गयी है। चाहे वो 15 लाख का मामला हो या फिर 2 करोड़ नौकरियों का मामला हो। नोटबंदी का मामला हो, जीएसटी का मामला हो चाहे फसल का डेढ़ गुना दाम देने का मामला हो। सबसे झूठ बोलते बोलते उसने झूठ की पराकाष्ठा को पार किया है और सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला है।

रिपोर्ट- आशुतोष सिंह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More