Politics: विदेश मंत्री समेत 14 मंत्री कैबिनेट से बाहर

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज 36 मंत्रियों संग लेंगी शपथ

0

नयी दिल्ली: बांग्लादेश ( Bangladesh)के आम चुनाव में अवामी लीग पार्टी की जीत के बाद शेख हसीना ( Sheskh Haseena) आज पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. इससे पहले बुधवार को हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार ने अपनी 36 सदस्यीय कैबिनेट की घोषणा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14 मौजूदा मंत्रियों को नई कैबिनेट( CABINET ) में जगह नहीं मिली है. इनमें विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन, विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम, वित्त मंत्री एएचएम मुस्तफा कमाल, योजना मंत्री अब्दुल मन्नान, कृषि मंत्री अब्दुर रज्जाक और वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.

कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन ने मीडिया को बताया कि नई कैबिनेट गुरुवार को शपथ लेगी, जिसमें 36 सदस्य होंगे. इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में इस बार दो टेक्नोक्रेट मंत्री होंगे.

  में नए चेहरों को मौका-

जानकारी के मुताबिक, इस बार शेख हसीना के नए मंत्रिमंडल में 14 नए चेहरों को जगह दी गयी है. 7 कैबिनेट मंत्री और सात को राज्य मंत्री के रूप में नामित किया गया है. नए चेहरों में बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री ताजुद्दीन अहमद की बेटी सिमिन हुसैन रिमी राज्य मंत्रियों की सूची में शामिल हैं.

11 राज्य मंत्रियों के नाम

सिमीन हुसैन रिमी, नसरुल हामिद, जुनैद अहमद पलक, मोहम्मद ए अराफात, मोहम्मद मोहिबुर रहमान, खालिद महमूद चौधरी, जाहिद फारूक, कुजेंद्र लाल त्रिपुरा, रुमाना अली, शफीकुर रहमान चौधरी और अहसानुल इस्लाम टीटू.

UP Politics: डिंपल यादव भावी CM, अटकलें शुरू

नई कैबिनेट में शामिल मंत्री-

एकेएम मोजम्मेल हक, ओबैदुल कादर, नुरुल माजिद महमूद हुमायूं, असदुज्जमान खान, डॉ. दीपू मोनी, मोहम्मद ताजुल इस्लाम, मोहम्मद फारूक खान, अबुल हसन महमूद अली, अनिसुल हक, हसन महमूद, मोहम्मद अब्दुस शाहिद, साधन चंद्र मजूमदार, उबैदुल मुक्तादिर चौधरी, मोहम्मद अब्दुर रहमान, नारायण चंद्र, अब्दुस सलाम, मोहिबुल हसन चौधरी, फोरहाद हुसैन, फरीदुल हक खान, मोहम्मद जिलुल हकीम, सबर हुसैन चौधरी, जहांगीर कबीर नानक, नजमुल हसन पापोन, वास्तुकार येफेश उस्मान और डॉ सामंत लाल सेन हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More