पीएम के इस बयान से सियासी बवाल, विपक्षियों में उबाल

0

नई दिल्ली: पीएम मोदी के एक बयान के बाद अब देश में सियासी बवाल छिड़ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्त्ता में आई तो वह देश की संपत्ति को ‘ घुसपैठियों’ और जिनके अधिक बच्चे हैं उनमें बाँट सकती है. पीएम मोदी ने यह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा है.

जानें पीएम मोदी ने क्या कहा…

बता दें कि राजस्थान में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि- देश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश के संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब यह है कि संपत्ति इकठ्ठा करके किसको बाटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बाटेंगे?. उन्होंने कहा घुसपैठियों को बाटेंगे. आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को बाटेंगे क्या यह आपको मंजूर है.

मुसलमानों पर पीएम की टिप्पणी…

प्रधानमंत्री ने कहा कि – कांग्रेस कि यह अर्बन नक्सली सोच मेरी माताओं- बहनो यह आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगें. इस हद तक चले जाएंगें. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कह रहा है कि वह माताओं- बहनों के सोने तक का हिसाब करेंगे. उनकी जानकारी लेंगें और उनकी संपत्ति को बाँट देंगें.

मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र…

बता दें कि पीएम मोदी मनमोहन सिंह के साल 2006 के बयान का जिक्र कर रहे थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए संसाधनों के विवेकपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरा मानना है कि हमारी प्राथमिकताएं स्पष्ट है कि- कृषि, सिंचाई और जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश के साथ एस- एसटी के साथ पिछड़ों और अल्पसंखयकों के महिलाओं और बच्चों के उत्थान के कार्यक्रम.

PMO ने जारी किया था स्पष्टीकरण…

मनमोहन के इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया था जिसके बाद PMO ने स्पष्टीकरण जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि- अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए योजनाओं को रिवाइज करने की आवश्यता है. हमें नई योजनाएं साझा करनी होंगी. अल्पसंख्यकों जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों को विकास का फल सामान रूप से साझा करने का अधिकार हो.

PMO ने कहा था कि इससे यह देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री का संसाधनों का पहला दावा का संदर्भ ऊपर सूचिवृद्ध सभी प्राथमिकता से है.

दूरदर्शन के Logo का रंग बदलने पर शुरू हुआ सियासी विवाद, सीएम मोहन यादव बोले- क्या कांग्रेस अपने झंडे से भगवा रंग हटाएगी?

कांग्रेस ने साधा निशाना…

कांग्रेस ने पीएम के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि- पहले चरण में निराशा देखने के बाद पीएम मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं. वहीँ, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि- देश में किसी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की तरह अपने पद की गरिमा को गिरोने का काम नहीं किया है. पीएम के बयानों से यह साफ़ हो गया है कि पहले चरण के बाद देश में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिल रही है जबकि एनडीए हार रही है.

मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया- राहुल

पीएम के बयान के बाद राहुल गाँधी ने सोशल मेदिअय ” X” पर ट्वीट किया और कहा कि पीएम मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र के रुझान आना शुरु हो गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More