कोरोना को मात देकर घर लौटे पत्रकार रविकांत राय, वीडियो जारी कर दिया धन्यवाद
कोरोना को मात देकर वापस घर लौटे दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत राय। रविकांत एक TV न्यूज़ चैनल में प्रधान संवाददाता हैं। रविकान्त का इलाज नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों से चल रहा था।
नोएडा के एक प्राइवेट न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार रविकांत राय क़रीब दो सप्ताह से कैलाश अस्पताल में एडमिट थे। रविकांत कोरोना वायरस से संक्रमित थे। रविकान्त राय गुरुवार को कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे।
भगवान का शुक्र है कि रवि की स्थिति लगातार सुधर रही है। https://t.co/616tRVqMGs
— Niraj Pandey (ABP News) (@NirajPandeyLive) April 18, 2021
इस दौरान रविकांत ने एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि वह कैसे कोरोना वायरस को मात दिए। साथ ही उन्होंने ने कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों और अस्पताल के मालिक बीजेपी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को धन्यवाद दिया।
ग़ौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है। अगर बात करें पिछले 24 घंटे कि तो यूपी में कोरोना के 35156 मामले आए हैं तो वहीं 25613 कोरोना संक्रमित मरीज़ डिस्चार्ज किए गए। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 4126 नये मामले आए तो इलाज के बाद 4425 कोरोना संक्रमित मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Tripura DM Suspend: जानिये पत्रकारों की क्या है राय
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]